Foreign Man Eats Pyaaz Ke Pakode: बारिश हो रही हो और गरमागरम पकौड़े मिल जाएं इससे बेहतर कॉम्बिनेशन कोई हो सकता है क्या? अब सोचिए जब किसी विदेशी शख्स को पहली बार प्याज के पकौड़े खाने को मिलें, तो उसका रिएक्शन क्या होगा? एक ऐसा ही मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक विदेशी शख्स गैलरी में खड़ा है, हाथ में गरम प्याज के पकौड़ों की प्लेट लिए हुए। बाहर बारिश की रिमझिम फुहारें माहौल को और खास बना रही हैं। वो जैसे ही पहला पकौड़ा मुंह में डालता है, उसकी आंखें बंद हो जाती हैं और चेहरा खुशी से चमक उठता है। कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है जैसे वो दूसरी दुनिया में खो गया हो।
View this post on Instagram
स्वाद ने उड़ा दिए होश!
पकौड़े खाकर वो शख्स कुछ बोल नहीं पाता, बस चेहरे के हावभाव और इशारों से ही बताता है कि ये कितना टेस्टी है!
इस पल को देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है। वीडियो में दिखाया गया है कि ये स्वादिष्ट पकौड़े एक भारतीय महिला ने बनाए हैं, और यही है असली भारतीय मेहमाननवाजी।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dishakpansuriya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो को देखकर भारतीय खाने की तारीफ कर रहे हैं और कमेंट्स में दिल से रिएक्ट कर रहे हैं।