इंदौर जिले की तहसील देपालपुर स्थित ग्राम चिमनखेड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे। यहां वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होने आयोजक सुमित सेठ को अपने बताया पुत्र समान, बताया कहा कि राजनीति नहीं, परिवार का उत्सव है!’”यह एक आत्मीय क्षण था जब पूर्व मुख्यमंत्री ने सुमित सेठ को न केवल अपना निकटतम सहयोगी बताया, बल्कि उन्हें “पुत्र समान” कहकर सबको भावुक कर दिया। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति से कहा कि “शिव सबका कल्याण करें!” यह बात उन्होंने शिव बारात के संदर्भ में कहते हुए समाज में समरसता और एकता की मिसाल पेश की। दरअसल, वे यहां एक विशाल धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। इस आयोजन शिव जी की बारात में हर जाति, हर वर्ग के लोग शामिल हुए थे। धार्मिक आयोजन में सभी धर्मो का शामिल होना यही तो भारत की आत्मा है। यहां पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने आमजनता के साथ कई बातों पर चर्चा भी की। उनकी आत्मियता के सात मुलाकात से सभी ग्रामवासा गदगद हो गए। सभी ने उनका बड़े उत्साह से अभिवादन किया।
