पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक, विधायक समेत चार लोगों से मांगे 10 लाख, मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हैक करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मोबाइल हैक कर एक विधायक समेत चार कांग्रेस नेताओं से 10–10 लाख रुपए मांगे। शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मोबाइल हैक करने वाले ने ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था।

क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हैकरों ने पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक कर लोगों से पैसे मांगे गए। कमलनाथ का मोबाइल हैक कर कांग्रेस नेताओं को कॉल कर 10-10 लाख रूपये की मांग की। ऐसे में जब नेताओं ने इसके बारे में पार्टी के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि कमलनाथ की ओर से किसी तरह की कोई पैसों की डिमांड नहीं की गई है जिसके बाद मोबाइल हैक होने की बात सामने आई।

Also Read – Sawan 2023: सावन के दूसरे सोमवार शिव पूजा में न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान

फोन को ठीक कैसे करें?

अगर आपका फोन हैक हो चुका है, तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाइए और ऐप्स पर टैप कीजिए। उसके बाद मैनेज ऐप्स पर टैप कीजिए। यहां आपको तमाम ऐप्स की लिस्ट मिल जाएगी। आप इन सारी ऐप्स को चैक कीजिए। अगर आपको कोई ऐसी App दिखाई दे रही है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा और न ही वह फोन के सिस्टम का हिस्सा है, तो इसका मतलब है कि वह स्पाइ ऐप है। इसीलिए उसे Uninstall कर दीजिए।