पूर्व सीएम Kamal Nath का दर्द, बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार हूं

स्वतंत्र समय, छिंदवाड़ा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Kamal Nath ) अपने बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच राजनीति से संन्यास लेते हुए दिखाई दे रहे है। छिंदवाड़ा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ऐसा बयान दे बैठे, जिससे उनके राजनीतिक संन्यास ज्यादा दूर नहीं दिख रहा है। कमलनाथ अपने राजनीतिक संन्यास की तरफ इशारा करते हुए बोले, आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं। यह तो आपकी मर्जी है। मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता। ये तो आपकी मन-मंशा की बात है।

Kamal Nath ने कहा, बीजेपी से डरना मत…

कमलनाथ ( kamalnath) ने अपने संबोधन में इस भावुक बयान के बाद भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत और आक्रमक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। आम जनता को आपको समझाना। इसके बाद कमलनाथ आगामी चुनावों से पहले अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बोले – भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आपको काम करना है। मुझे आप सब पर पूरा विश्वास है। आपने यह नींव बना के रखी है। इन बच्चों ने तो बनी बनाई नींव देखी, लेकिन यहां पर जो बुजुर्ग बैठे हैं, उन्होंने नींव बनाई है। इस नींव को और मजबूत करें।

Kamal Nath की कमल में शामिल होने की थी अटकलें

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व सीएम अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली रवाना हो गए थे, जिसके बाद कमलनाथ ( Kamal Nath ) ने उनके बेटे और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने के संभावनाएं जताई जा रही थी। कमलनाथ ने उस समय मीडिया द्वारा चलाई जा रही इस तरह की खबरों का किसी भी तरीके से खंडन नहीं किया था और उनके समर्थकों ने भी उनके भाजपा में शामिल होने की खबरों को हवा देने का काम किया था, लेकिन बाद में ना ही पूर्व सीएम भाजपा में शामिल हुए ना ही उनके बेटे नकुलनाथ। देशभर में चल रही राम लहर और भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास से नकुलनाथ को अपनी सीट बचाने में मुश्किल आ सकती है, इसलिए कमलनाथ के इस बयान के बाद संभावनाएं जताई जा रही है कि वे राजनीति से संन्यास ले सकते है और उनके बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते है। बता दें कि नकुलनाथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक मात्र सांसद है और अगर वो भाजपा में शामिल हो जाते है तो इससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है।