मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के बड़े बेटे गगन वर्मा का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे 47 वर्ष की अल्प आयु में ही दुनिया को अलविदा कह गए। दरअसल पिछले 25 वर्षों से वह एक गंभीर दुर्घटना के कारण इलाज ले रहे थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में लगी चोट के चलते चलने-फिरने में असमर्थ थे। बीते छह महीनों से उनका इलाज लगातार चल रहा था, लेकिन आज उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया।
रीजनल मुक्तिधाम में होगी अत्येंष्ठी
उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मई 2025, गुरुवार को दोपहर 3 बजे निज निवास 122 पलसीकर कॉलोनी से निकलकर रीजनल पार्क मुक्तिधाम, पिपलियापाला पहुंचेगी, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। गगन वर्मा, न केवल वर्मा परिवार का अभिन्ग थे, बल्कि उन्होंने अपने साहस, धैर्य और मुस्कुराहट के साथ जीवन की कठिन परिस्थितियों को जिस प्रकार जिया वह हम सभी के लिए प्रेरणास्पद रहेगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।