कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई ने ली भाजपा की सदस्यता

स्वतंत्र समय, मुरैना

कांग्रेस के जमीनी नेता पूर्व विधायक एवं विधानसभा चुनाव में मुरैना के लोकसभा प्रभारी राकेश मावई ने शुक्रवार की दोपहर दिल्ली में अपने नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। जब इस संबंध में उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
उल्लेखनीय है कि जब 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने दो दर्जन विधायकों के साथ कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया था, उस समय विधायक राकेश मावई के भाजपा में जाने की अटकले शुरू हो गई थी, लेकिन वह रास्ते से वापस लौट आए और पार्टी में कार्य करने लगे। उसके बाद से ही उनके भाजपा में जाने की चर्चाऐ समय-समय पर जोर पकड़ती रही। हाल ही में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी श्री मावई वर्तमान विधायक होने के कारण टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन कमलनाथ से दिनेश गुर्जर की काफी नजदीकियां थीं और इसके चलते मावई का टिकट काटकर दिनेश को दे दिया गया, तब से वह पार्टी से खफा बताऐ जा रहे थे। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा प्रभारी बनाकर कुछ समय के लिए उनकी नाराजगी दूर कर दी, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अचानक पूर्व विधायक राकेश मावई ने शुक्रवार की दोपहर दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा का दुपट्टा पहनकर सदस्यता ग्रहण कर ली। सूत्र बताते हैं कि अभी तो पूर्व विधायक ने ही सदस्यता ली है, आगे उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।