पूर्व मंत्री Bhupendra Singh ने नहीं कराया अपना स्वागत, गुलदस्ता सीएम को थमा दिया

स्वतंत्र समय, भोपाल/सागर

जनकल्याण पर्व और सागर गौरव दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ( Bhupendra Singh ) ने भरे मंच पर अपना स्वागत कराने से इंकार कर दिया। मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। भूपेंद्र ने उनका स्वागत करने पहुंचे अधिकारी का पहले तो हाथ जोड़ा और बाद में उसी गुलदस्ते से सीएम यादव का स्वागत कर दिया। इससे भाजपा में चल रही उठापटक खुलकर सामने आ गई है।

Bhupendra Singh ने गोविंद सिंह का नहीं लिया नाम

कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह ( Bhupendra Singh ) ने अपने संबोधन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी नहीं लिया। वहीं कार्यक्रम को लेकर लगे बैनर-पोस्टर में उनका फोटो नहीं होने पर कहा कि बैनर पोस्टर में फोटो नहीं, दिलों में जगह होना चाहिए। दरअसल, आयोजन को लेकर छापे गए पोस्टर्स में भूपेंद्र सिंह का फोटो और आमंत्रण पत्र में नाम नहीं था। लेकिन रात के समय नए पोस्टर लगाए गए, उनमें फोटो लगाई गई। सोमवार को सागर गौरव दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने लाखा बंजारा झील का कायाकल्प होने के बाद इसका लोकार्पण किया। इस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल,पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मौजूद आदि मौजूद थे।

दो बार स्वागत से किया इंकार

मंच पर नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। जब वे गुलदस्ता लेकर भूपेंद्र के पास पहुंचे तो उन्होंने स्वागत से इंकार कर अधिकारी को आगे जाने का इशारा किया। जिस पर उन्होंने पास ही बैठे दूसरे अतिथि का स्वागत किया। नगर निगम कमिश्नर दोबारा भूपेंद्र सिंह के पास गुलदस्ता लेकर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। उन्हें अन्य अतिथियों का स्वागत करने के लिए इशारा किया। जब नगर निगम कमिश्नर गुलदस्ता लिए वहीं खड़े रहे तो भूपेन्द्र सिंह ने उनके हाथ से गुलदस्ता लिया और सीधे सीएम के पास जा पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत कर दिया।

642 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 26 करोड़ से अधिक की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की। लाखा बंजारा झील के जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास कार्यों, लाखा बंजारा की प्रतिमा, स्मार्ट सिटी गर्वनेंस/नगर पालिक निगम कार्यालय एवं दो जोनल सेंटर का लोकार्पण किया। साथ ही जिला चिकित्सालय सागर में निमार्णाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल सहित 642 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।