रंग-बिरंगी वेशभूषा में अदाकार की तरह नजर आए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

भगोरिया में सर पर तिरंगा साफा बांध हाथों में तीर कमान उठाये तीरंदाज की तरह नजर आए पटवारी ,आंखों पर लगाया चश्मा

इंदौर – पूर्व कैबिनेट मंत्री राऊ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी अपनी अदाओं से मतदाता के साथ-साथ युवाओं को भी अपने अंदाज में और अपने अदाकार में ढाल लेते हैं,पटवारी को प्रदेश के साथ साथ केंद्रीय नेतृत्व में भी लोकप्रिय राजनेता माना जाता है,राजनीति में गुर पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से भी सीखे है।

अपनी ही विधानसभा में ध्यान रखने के साथ बड़े नेता बन गए है और पटवारी कई बार चर्चित बयान देते है बयान बाजी से अपनी ही पार्टी के नेताओं को भी प्रदेश हित के मुद्दे उठाने में पीछे छोड़ देते है पटवारी,अभी कुछ ही दिन पहले किसानों के गेंहू के समर्थन मूल्य की बात पर निलंबित भी हो चुके है,पटवारी के सम्बंध सीधे मजबूत राजनीति के साथ दिल्ली के माने जाते है।
राज नेता के साथ-साथ अदाकार ओर किसानों की बात भी बेबाकी से उठाते है होली पर कुक्षी में भगौरिया पर्व के रंग में विधायक जीतू पटवारी रंगे नजर आए। भगोरिया मालवा निमाड़ का महान सांस्कृतिक पर्व है । भगोरिया का जश्न अद्भुत, जबरदस्त और यादगार एहसास के साथ मनाया जाता है इस पर्व में पटवारी रंगे नजर आए। पटवारी ने कुक्षी भगौरिया में पहुंचकर अपनी राजनीतिक अदा को फिल्मी अदा के साथ प्रस्तुत किया। भगौरिया के रंग-बिरंगी माहौल में रंग-बिरंगी ड्रेस पहनकर पटवारी अलग ही अंदाज में नजर आए, उन्होने सिर पर कांग्रेस का तिरंगा साफा बंधवाया और तीर-कमान को उन्होने हाथ में उठाया, आंखों पर गोविन्दा स्टाइल का चश्मा भी लगाया। कुल मिलाकर कांग्रेसी विधायक भगौरिया में राजनेता कम और अदाकार ज्यादा नजर आये। इस अदाकारी में पटवारी की राजनीति भी छिपी हुई थी। इस दौरान पटवारी का भगौरिया में निमाडी आदिवासी परम्परानुसार स्वागत किया गया और सभी ने पारम्परिक सांस्कृतिक नृत्य किया तो पटवारी भी नृत्य में पीछे नहीं रहे।