पूर्व मंत्री Sanjay Pathak ने करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक ( Sanjay Pathak ) पर सहारा ग्रुप की जमीन की धांधली करने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने आरोप लगाया कि विधायक पाठक ने करीब 900 करोड़ रुपए कीमत की जमीन नियम के विरुद्ध मिट्टी के मोल में खरीदा। उन्होंने पाठक, सरकार और सहारा ग्रुप पर मिलीभगत कर धांधली करने का आरोप लगाया है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया Sanjay Pathak पर आरोप

सपा प्रदेश अध्यक्ष यादव ने भोपाल में बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा विधायक संजय पाठक ( Sanjay Pathak ) पर आरोप लगाया कि भोपाल, जबलपुर, कटनी सहित प्रदेश के कई जिलों में खरीदी-बिक्री में घोटाला हुआ है। यह जमीन बेचकर इसके पैसे सहारा के निवेशकों को मिलने चाहिए थे। सपा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जांच न होने पर कोर्ट जाने की भी बात कही है। यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यह मामला लोकसभा में उठाएंगे। सपा ने कहा कि सहारा ने आम जनता से राशि इकठ्ठा कर देश के विभिन्न शहरों में सहारा सिटी बनाने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में जमीनें खरीदी थी। इसके बाद सेबी और सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को आम निवेशकों की राशि ब्याज सहित वापस करने के लिए आदेश दिए थे।

सहारा ने 125 करोड़ बताई जमीन की कीमत

साल 2014 में सहारा कंपनी के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर देश के 9 शहरों की अपनी संपत्तियों को बेचने की कोर्ट से अनुमति मांगी, जिसे बेच कर उससे मिलने वाली रकम से आम निवेशकों का पैसा वापस कर सकें। सुप्रीम कोर्ट में पेश सूची में सहारा कंपनी की भोपाल के मक्सी स्थित 110 एकड़ जमीन की कीमत 125 करोड़ रुपए बताई थी। सपा ने आरोप लगाया कि संजय पाठक जैसे लोगों ने अपने निजी लाभ के लिए भोपाल के मक्सी स्थित सहारा की लगभग 110 एकड़ जमीन जिसकी कीमत खुद सहारा ने 125 करोड़ रुपए बताई थी। वह110 एकड़ जमीन को सहारा के अधिकारियों ने संजय पाठक से मिलीभगत कर साल 2022 में मात्र करीब 48 करोड़ रुपए में विक्रय कर दिया गया।

नामांतरण पाठक के परिवार की कंपनी के नाम पर कैसे?

सपा ने सवाल किया कि जब सुप्रीम कोर्ट से स्पष्ट आदेश दिए थे कि विक्री मूल्य जमा करने पर ही सेबी की ओर से क्रेताओं के पक्ष में जारी किए जाएंगे, तो सेबी ने भोपाल की जमीन के स्वामित्व विलेख संजय पाठक के परिवार को कंपनी मेसर्स सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को कैसे जारी कर दिए ? अगर जारी नहीं किए गए हैं तो भोपाल की सहारा कंपनी की जमीन का नामान्तरण कैसे संजय पाठक के परिवार की कंपनी मेसर्स सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हो गया? सपा ने आरोप लगाया कि सहारा की जबलपुर जिले की करीब100 एकड़ जमीन साल 2023 में मात्र लगभग 20 करोड़ रुपए में संजय पाठक के परिवार की कंपनी मेसर्स नायसा देव बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी, जिसकी कीमत उस समय लगभग 200 करोड रूपए थी।