पूर्व सांसद ने राहुल गांधी को आंबेडकर से जोड़ते हुए दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी : कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना डॉ. भीमराव आंबेडकर से की जा सकती है। उदित राज ने बताया कि राहुल गांधी ने भागीदारी न्याय सम्मेलन में जो बात कही, अगर ओबीसी समाज उसे समझे और माने, तो राहुल गांधी साबित कर देंगे कि वे ओबीसी वर्ग के नए आंबेडकर हैं। उन्होंने राहुल गांधी की बातों को ओबीसी के लिए महत्वपूर्ण और प्रभावशाली बताया।

राहुल गांधी साबित करेंगे अपना ओबीसी वर्ग से जुड़ाव: उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि तेलंगाना में हुई जाति जनगणना समाज का एक्स-रे है और राहुल गांधी चाहते हैं कि ऐसा सर्वे पूरे देश में हो। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचार दूर की सोच वाले हैं। अगर दलित और पिछड़ा वर्ग साथ आए तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और समाज में असमानता कम होगी। उदित राज ने कहा कि अगर पिछड़ा वर्ग राहुल गांधी की बातों को समझे और उनका समर्थन करे, तो राहुल गांधी उनके लिए दूसरे आंबेडकर साबित हो सकते हैं। यह मौका बार-बार नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी का दावा- इस बार मिलेंगे अच्छे नंबर

शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ने ‘ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित किया। इसमें राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें राजनीति करते हुए 21 साल हो गए हैं। जब वे पीछे मुड़कर देखते हैं, तो समझ आता है कि कुछ काम अच्छे किए और कुछ में कमी रही। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून, मनरेगा और नियमगिरी की लड़ाई उनके अच्छे काम थे। आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए उन्हें अच्छे नंबर मिलने चाहिए।

राहुल गांधी ने स्वीकार की ओबीसी को लेकर चूक

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने ओबीसी वर्ग के लिए सही समय पर काम नहीं किया, जो उनकी गलती थी। उन्होंने माना कि पहले उन्हें ओबीसी की समस्याएं गहराई से समझ नहीं आईं, क्योंकि ये दिक्कतें छुपी हुई होती हैं। अगर उन्हें पहले पता होता, तो वे जाति जनगणना करवा देते। उन्होंने कहा कि यह गलती कांग्रेस की नहीं, बल्कि उनकी अपनी है, जिसे अब वे सुधारना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की 90% आबादी दलित, ओबीसी, आदिवासी और अल्पसंख्यक हैं, लेकिन बजट में उनकी भागीदारी नहीं दिखती , हलवा बनाते ये लोग हैं, खाते कोई और हैं।