टी-20 में वर्ल्ड कप में भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुनाई जा रही है। पाकिस्तानी टीम की उनके देश के लोग ही ही निंदा कर रहे है।
हार से पाकिस्तानी टीम के फ़ैन्स काफ़ी दुःखी है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की काफ़ी लानत की जा रही है। हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल 9 जून को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। शुरुआत में लग रह था कि मैच पाकिस्तान के कब्ज़े में रहेगा लेकिन भारत ने बाद में जीत अपने नाम कर ली।
बारिश से प्रभावित मैच में भारत 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गया, वहीं पाकिस्तान के सारे खिलाडी 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाए।