मारपीट कर मोबाईल छीनने वाले कार सवार चार लुटेरे चंद घंटों में पकडे गए , छीने हुये 3 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त कार जप्त

संजय गुप्ता/जबलपुर – कार सवार चार लुटेरो ने थाना गोहलपुर में आज दिनांक 29-1-23 की रात में मारपीट में घायल को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अभिषेक त्रिपाठी उम्र 24 वर्ष निवासी बैधराज की गली दीक्षितपुरा कोतवाली ने बताया कि दिनांक 28-1-23 को वह एवं उसके पिता अभिनव त्रिपाठी, पड़ौसी जागेश्वर प्रसाद नामदेव , विष्णु सिंह ठाकुर, शंकर सिंह ठाकुर, अजय उर्फ अज्जू विश्वकर्मा एवं सतेन्द्र सिंह ठाकुर सिहेरा वाईपास शादी में गये थे वहां पर शादी में सम्मलित होकर अपनी कार क्रमांक एमपी 20 जेडबी 7242 से हम सभी वापस जबलपुर अपने घर आ रहे थे रात लगभग 12 बजे स्मार्टसिटी चण्डालभाटा के पास पहुॅचे तभी शिवनगर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7342 के चालक ने हमारी कार के सामने अपनी कार लगा दिया और उसमें बैठे अक्कू उर्फ आकाश एवं दुर्गेश तथा उनके 2 अन्य साथी कार से नीचे उतरकर बोले कि हमारे कार में क्यों टक्कर मार दिये हो तो हम लोग अपनी गाड़ी से उतरकर उनकी गाड़ी को चैक किया |

उनकी कार में टक्कर लगने का कोई निशान नहीं मिला इतने में दुर्गेश अपने मोबाइल से हमारी गाड़ी की फोटो खींचने लगा तब वह भी उनकी कार की फोटो खींचने को हुआ तो उसका मोबाइल को छुड़ा लिया, उसने अपने मोबाइल को लेने का प्रयास किया तो दुर्गेश , अक्कू उर्फ आकाश एवं 2 अन्य लोग गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, आकाश एवं अन्य 2 ने डंडे से हमलाकर कर उसे हाथ, पैर तथा उसके पिता अभिनव त्रिपाठी के सिर, जागेश्वर नामदेव के वायें हाथ की कलाई एवं चेहरे, सतेन्द्र ठाकुर के दाहिने हाथ में चोट लगी है सभी जागेश्वर नामदेव का एक मोबाइल सेमसंग कम्पनी का , अज्जू उर्फ अजय विश्वकर्मा का रेडमी का मोबाइल भी छीनकर ले गये है, उसका मोबाइल नीचे पड़ा हुआ उसे मिल गया, उसने अपने पिता अभिनव त्रिपाठी को मेट्रो अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


घटित हुई घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी ,तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी ।
दौरान तलाश पतासाजी के चण्डालभाटा में छुपाकर खड़ी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7342 को घेराबंदी कर चैक किया गया तो कार में 4 लोग बैठे हुये मिले, पूछताछ पर सभी ने अपने नाम आकाश उर्फ अक्कू चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी लेमा गार्डन गोहलपुर, दुर्गेश चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी चेरीताल चण्डालभाटा, रामगोपाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी साहू चाट भण्डार के पास, सागर चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चण्डालभाटा बताये, चारों को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो चारों ने मारपीट कर मोबाईल छीनना स्वीकार किया आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 2 एन्ड्रायड, 1 कीपैड मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त हुण्डई कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7342 जप्त करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।