इंदौर में एक दिन में मिले कोरोना (corona BF-7 ) के चार नए मरीज, इंदौर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप इंदौर |

इंदौर में शुक्रवार को कोरोना (corona BF-7 )वायरस से संक्रमित चार नए मरीज मिले। चारों मरीजों को आइसोलेट कर उनका इलाज शुरू किया गया है। इसके साथ ही जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एक दिन में चार नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

इंदौर – कोरोना (corona BF-7 )वैरिएंट पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है। चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस समेत 91 देशों में यह वैरिएंट पैर पसार चुका है। नए वैरिएंट को लेकर भारत में भी पुरी तरह अलर्ट है। केंद्र की गाइडलाइन पर मध्य प्रदेश के हर जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जहाँ दो दिन पहले तक मध्य प्रदेश में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था, शुक्रवार को इंदौर में नए चार मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है और यह संख्या बदकर 5 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी कोविड-19 बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में शुक्रवार को चार नए संक्रमित मिले हैं। उन्हें आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रहा है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 109 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुक्रवार को एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को जबलपुर में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जो अब कुल मरीजो की संख्या बढकर 5 हो चुकी है

Leave a Comment