पाकिस्तान की जेल से UP के 4 मछुआरों का दर्द भरा संदेश, ‘हम बीमार हैं, बचा लो’, परिजनों ने PM मोदी से लगाई गुहार

Banda UP: पाकिस्तान की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के चार मछुआरों के एक व्हाट्सएप संदेश ने उनके परिवारों में कोहराम मचा दिया है। संदेश में उन्होंने गंभीर रूप से बीमार होने और इलाज के अभाव में जान का खतरा होने की बात कही है। इस ‘मौत के संदेश’ के बाद से बेबस परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है।

यह मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले चार युवक गुजरात के पोरबंदर में रहकर मछली पकड़ने का काम करते थे। साल 2021 में मछली पकड़ने के दौरान वे अनजाने में पाकिस्तानी समुद्री सीमा में प्रवेश कर गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वे पाकिस्तान की लांड्री जेल में बंद हैं।

WhatsApp पर आया दर्द भरा संदेश

परिजनों की उम्मीदें उस वक्त टूट गई, जब 21 नवंबर को उन्हें जेल में बंद अपने बेटों का एक व्हाट्सएप संदेश मिला। संदेश में युवकों ने लिखा कि वे बहुत डरे हुए और परेशान हैं। उन्होंने बताया कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं और जेल में इलाज की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे उनकी जान को खतरा है। यह संदेश मिलते ही परिवारों में मातम पसर गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

‘PM मोदी ही हमारी आखिरी उम्मीद’

बेटों की जान खतरे में होने की खबर मिलते ही परिजन फौरन जिलाधिकारी जे. रिभा से मिलने पहुंचे और उनकी रिहाई के लिए गुहार लगाई। उन्होंने भावुक होकर कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।

“मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं। केवल वही हमारे बेटों को पाकिस्तान से जिंदा वापस ला सकते हैं। हमारी आखिरी उम्मीद वही हैं।” — एक मछुआरे के परिजन

वहीं जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

प्रशासन ने तेज की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि सभी युवक सुरक्षित अपने घर लौट सकें।

इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।” फिलहाल, परिवार अपने बेटों की एक झलक पाने और उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना के लिए सरकार की ओर देख रहा है।