इंदौर ताइक्वांडो के चार खिलाड़ियों ने प्राप्त किया ब्लैक बेल्ट

इंदौर : पिछले दिनों महाराष्ट्र (मुम्बई) में ब्लैक बेल्ट की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में परीक्षक परवेश खान 7 डेन ब्लैक बेल्ट ने परीक्षा ली। जहां एक साथ चार खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा दी। 1 डैन ब्लैक बेल्ट सोनाली मिश्रा, हिमांशी यादव, दिव्यांश टटवाड़े, लक्ष्य महाजन ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया। खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश की प्रतिभावान खिलाड़ी विक्रम अवार्डी (सीआरपीएफ) आरती खकाल, विश्वामित्र अवार्डी वीरेंद्र पवार और कोच हिमांशु खत्री ने बधाई दी।

इस मौके पर 1 डैन ब्लैक बेल्ट हिमांशी यादव बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ ताइक्वांडो में काफी रूचि रही है और ताइक्वांडो परीक्षा में सफलता हासिल करने में हमारे कोच हिमांशु खत्री सर की काफी मेहनत है। पढ़ाई के साथ ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेना, दोनों को बैलेंस्ड रखने में मेरी अध्यात्मिक शिक्षा का काफी योगदान रहा।

हिमांशी ने माता-पिता और गुरुदेव का नाम रोशन किया

आपको बतादे कि हिमांशी यादव इंदौर के प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र श्री क्षेत्र गोंदवले धाम से जुड़ी हैं। हिमांशी ने अपनी सफलता का श्रेय उनके गुरूदेव परमपुज्य श्रीराम कोकजे गुरुजी समेत अपने माता-पिता और कोच हिमांशु खत्री को दिया। इंदौर की प्रतिभावान खिलाड़ी हिमांशी यादव ने अपने शहर का नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही अपने परिवारजनो पिता श्रीराजू यादव, माता श्रीमती मनु यादव एवं बड़े भाई हितेश यादव को भी गौरवान्वित किया है।

1 डैन ब्लैक बेल्ट हिमांशी यादव