MP Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 13 अप्रैल यानी की आज मतदान जारी है। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। वहीं चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। वहीं पहले और दूसरे चरण में छह-छह और तीसरे चरण में 9 लोक सभा सीटों पर वोटिंग जारी की गई थी।
वहीं चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशीयों की क़िस्मत दाँव पर लगी हुई हैं। ये आठ लोक सभा सीटें मालवा और निमाड़ क्षेत्र की है। अब देखना ये होगा कि मालवा और निमाड़ क्षेत्र में कौन बाज़ी मारता है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर भाजपा ने अपना क़ब्ज़ा जमा लिया था। इस बार बीजेपी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इंदौर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच दो घंटे में 11.48% वोटिंग हुई। बता दें कि इस बार कांग्रेस मैदान में नहीं है।
शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नामी हस्तियों ने किया मतदान। शहर में मंत्री तुलसी सिलावट ने सपरिवार मतदान किया। साह ही, विधायक मधु वर्मा और गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने परिवार के साथ वोट डाला। आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा भी कलेक्टर आशीष सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुँचे और मतदान किया।
कहाँ-कितना हुआ मतदान?
- इंदौर 3 – 8.57 प्रतिशत
- इंदौर 4 – 10.2 प्रतिशत
- देपालपुर – 14.68 प्रतिशत
- इंदौर 1 – 10.42 प्रतिशत
- इंदौर 2 – 10 प्रतिशत
- इंदौर 5 – 10.5 प्रतिशत
- राऊ – 12.58 प्रतिशत
- सांवेर – आंकड़े की प्रतीक्षा है