मप्र में तेल कारोबारी से पौने दो करोड़ का online fraud

स्वतंत्र समय, सागर

शेयर और फॉरेक्स ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर दुबई से मप्र में ऑनलाइन फ्रॉड ( online fraud ) का मामला सामने आया है। तेल कारोबारी से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सागर पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा है।

online fraud के मास्टर माइंड को पकड़ने की कोशिश

कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। उसने बताया कि इसके सरगना दुबई में हैं। इसके बाद पुलिस ऑनलाइन ठगी ( online fraud ) के मास्टरमाइंड आवेश अगाड़ी को पकडऩे की कोशिश कर रही है। उसके पासपोर्ट और वीजा की जानकारी निकाली जा रही है। लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा रहा है। 4 दिसंबर 2022 को सागर के तेल कारोबारी वैभव पिता महेश कुमार गुप्ता ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी।

डीमैट एकाउंट पैसा आने की भनक लगी

शिकायत में बताया कि ग्लोबल इंटरप्राइजेज कंपनी से 22 अक्टूबर 2022 से लगातार मैसेज और फोन आ रहे थे कि आप फॉरेक्स ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते हो तो मैंने मना कर दिया। इसके बाद भी उसके लगातार फोन आते रहे। मैंने 8254 रुपए जमा कर डीमैट अकाउंट चालू किया। अकाउंट चालू होने के बाद मुझे रोज मुनाफा होने लगा। पैसे निकालने का बोला तो मुझे रोक दिया गया।