एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी गयी सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1472 मरीजों का किया गया नि:शुल्क उपचार
महेश सोनी गुना:आज जिला चिकित्सालय गुना में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त नि:शुल्क शिविर में एम्स भोपाल के प्रमुख विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नेत्र रोग, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग, शिशु रोग, दंत रोग श्वसन रोग, प्रसूति रोग एवं आयुष के मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
शिविर में कुल 1472 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनकी जांच एवं उपचार परामर्श नि:शुल्क किया गया। आज भोपाल से आये एम्स के चिकित्सकों में डॉ० ज्योति नाथ मोदी, डॉ० ज्येश दुबे, डॉ० अर्पित धीरेंद्र, डॉ० आशीष कुमार दीक्षित, डॉ० बालदेव, डॉ० श्रीकुलवंत, डॉ० प्रिया गोगिया, डॉ० अंकिता, डॉ० अभिषेक मौर्य, डॉ० दीपक सिंह चौधरी, डॉ० मेरल्यन फर्नाडीज तथा डॉ० विनोद द्वारा अपनी-अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी गयीं।
आयोजित उक्त शिविर में सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी श्री विकास जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सोनम जैन डॉ0 राजकुमार ऋषिश्वर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर के नोडल अधिकारी, डॉ०एस०के० भोला सिविल सर्जन गुना शिविर के सहायक नोडल अधिकारी सहित अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, श्री जीएस बैरवा तहसीलदार गुना ग्रामीण, डाँ रामवीर सिंह रघुवंशी, डाँ०पी०बुनकर पूर्व सीएमएचओ, डाँ०भूपेन्द्र धाकरे, डाँ० गोविंद किरार सहित चिकित्सा विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। शिविर समाप्ति उपरांत एम्स भोपाल की टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
आयोजित नि:शुल्क शिविर में भारतीय चिकित्सक संगठन, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जेसीआई पायोनियर, रोटरी रॉयल्स, रोटरी, CHAI, दीपक फाउंडेशन, आसरा, सेवा भारती, हम एवं जेसीआई आदि स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान की गयीं