Fridge Cleaning Tips: बरसात का मौसम आते ही घर में नमी और उमस बढ़ जाती है और इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है फ्रिज पर। कई बार फ्रिज खोलते ही ऐसा लगता है जैसे अंदर कुछ सड़ गया हो। मछली की बदबू, सड़ी सब्जियों की गंध या फिर अजीब-सी उमस। इस बदबू से मूड भी बिगड़ता है और खाना भी खराब लगने लगता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इसका हल आपकी रसोई में ही मौजूद है बिना किसी महंगे फ्रेशनर या केमिकल के!
फ्रिज की गहराई से सफाई
हाउसकीपिंग एक्सपर्ट के मुताबिक, फ्रिज की बदबू की सबसे बड़ी वजह होती है समय-समय पर सफाई ना करना। फ्रिज के कोने-कोने, आइस कंटेनर, दरवाजे की रबर और ट्रे में जमी गंदगी धीरे-धीरे बदबू में बदल जाती है। ऐसे में सबसे पहले फ्रिज को पूरी तरह बंद करके उसमें रखा सारा सामान बाहर निकालें और एक माइल्ड डिटर्जेंट या सिरके वाले पानी से अच्छे से पोंछें।
कॉफी पाउडर रख दें अंदर
अगर सफाई के बाद भी बदबू बनी रहे तो एक प्लेट में थोड़ा सा कॉफी पाउडर डालें और फ्रिज के किसी कोने में रख दें। कॉफी के अंदर मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व नमी को सोखते हैं और बदबू को खत्म कर ताजगी फैला देते हैं। यह तरीका बिल्कुल प्राकृतिक है और फ्रिज में एक हल्की-सी सुगंध भी छोड़ता है।
नींबू के छिलके का करें कमाल इस्तेमाल
नींबू ना सिर्फ खाना स्वादिष्ट बनाता है, बल्कि उसका छिलका भी बड़ा काम का है। नींबू के छिलकों को फ्रिज की दीवारों और ट्रे पर हल्के हाथों से रगड़ें, फिर कुछ मिनट बाद पोछ लें। इससे न सिर्फ बदबू जाती है, बल्कि फ्रिज में फ्रेशनेस भी बनी रहती है।
सादा पेपर भी है नमी और बदबू का दुश्मन
एक सिंपल देसी तरीका यह है कि कोई पुराना अखबार या सादा पेपर लें, उसे मोड़कर फ्रिज की शेल्फ पर रखें। यह पेपर फ्रिज की अतिरिक्त नमी को सोख लेता है, जिससे बदबू बनने का मौका ही नहीं मिलता।
इस रूटीन को हफ्ते में दो बार अपनाएं
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज पूरे मानसून ताजगी से भरा रहे, तो यह सफाई और देसी जुगाड़ हफ्ते में दो बार जरूर करें। साथ ही हर 15-20 दिन में एक बार फ्रिज को पूरी तरह से खाली कर अच्छे से धो लें।