Friendship Viral Video: दोस्ती इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है, जिसमें प्यार, अपनापन और सच्ची भावनाएं होती हैं। और अगर ये दोस्ती छोटे बच्चों की हो, तो उसमें एक अलग ही मासूमियत और सच्चाई नजर आती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही प्यारा और भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई कह रहा है , ‘ये ही असली दोस्ती है।’
वीडियो में क्या है?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा बच्चा सड़क पर अपनी साइकिल रोककर बैठा रो रहा है। ये साफ नहीं है कि वह क्यों रो रहा है, लेकिन तभी उसका एक दोस्त साइकिल चलाता हुआ वहां आता है। वह दोस्त पहले रुकता है, फिर उसके पास जाकर प्यार से उसके आंसू पोंछता है। रुला देने वाली बात तब होती है जब रोता हुआ बच्चा अपने दोस्त का हाथ पकड़कर, उसी के टी-शर्ट से अपने आंसू पोछता है। उस छोटे से दोस्त ने जिस तरह से प्यार और फिक्र दिखाई, वो हर किसी के दिल को छू गया।
View this post on Instagram
लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो @david_ford_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है:
‘दोस्ती वो होती है जिसमें किसी के साथ होने से दिल को सुकून मिलता है।’ अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इमोशनल कमेंट्स किए हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘भाई ये बहुत सुंदर पल है।’
दूसरे ने कहा, ‘ऐसे दोस्त हर किसी को मिलें।’
किसी ने लिखा, ‘ये बच्चा सच में बहुत लकी है।’
एक यूजर ने इमोशनल होकर लिखा, ‘जितनी बार देखा, उतनी बार आंखों में आंसू आ गए।’