26 जनवरी से घंटाघर पर नया समय बताएगा ! नई घड़ी

जिला मुख्यालय की ब्रिटिश काल से धरोहर और आन बान शान बाजार क्षेत्र में स्थापित घंटाघर पर नई घड़ियां 26 जनवरी से नया समय बताने लग गई है

हरदा – लंबे समय से बंद पड़ी घंटाघर की घड़ी अब जाकर नगर पालिका ने गणतंत्र दिवस पर शुरू हुई है इस से पहले की घड़ियों में तकनीकी खामियों के चलते बंद थी जो समय नही बता पाती थी वही समाजसेवी संजय कमलचंद जैन के द्वारा लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र यादव गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उस गाड़ी का शुभारंभ किया जो कि अब समय बताएगी घंटा घर पर पुनः शुरू हुई वही ज्योतिष शास्त्रों की माने तो बंद घड़ी से शहर के विकास अवरुद्ध होते है इसलिए इन्हें सतत चालू रखना होता है तक जिस से शहर की पहचान है उसका अपना वास्तुशास्त्र व वास्तुकला दोनों अपना एक महत्व रहा है !

इतिहासकारों के मुताबिक, ग्रेट रेलवे इंडियन के इंजीनियर जेम्स रेन सटासट ने हरदा के घंटाघर चौक का निर्माण कराया था जो आज भी अनवरत है ! संजय जैन बताया है किसी तरह राष्ट्रीय धरोहर जयस्तंभ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शिलालेख का जीर्णोद्धार की भी कलेक्टर से झुंझार की चर्चा की है जिसका भी आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है पूर्व में मंत्री श्री कमल पटेल के द्वारा राष्ट्रीय धरोहर में रंग रोगन की बात कही गई थी लेकिन 6 माह के बाद भी आज तक राष्ट्रीय धरोहर की कोई देखरेख नगर प्रशासन द्वारा नहीं की गई है जबकि उनकी ही सरकार है संजय जैन ने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग आभार माना और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया..