प्रदेश में 1 जुलाई से पीयूसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अनिवार्य होगा, पहले ऑफलाइन होता था

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार की गाड़ियों का 1 जुलाई 2024 से PUC प्रमाण पत्र अनिवार्य रहेगा। यह प्रमाण-पत्र वाहन के धुआँ नियंत्रण हेतु PUC सेन्टरों पर जारी किया जाता हैं। इस संबंध में आज 25 जून सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने शहर के सभी PUC संचालकों की बैठक कर संचालकों से ऑनलाइन प्रमाण पत्र 1 जुलाई से अनिवार्य रूप जारी करने के निर्देश देते हुए उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया।

शर्मा ने कहा कि 1 जुलाई से सारे सेन्टर ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इस तारीक के बाद यदि ऑफ लाइन प्रमाण पत्र सेन्टरों ने जारी किया तो उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए सेन्टर बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।