Mumbai News : मकर संक्रांति का पावन पर्व देशभर में नई ऊर्जा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहाँ आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर दिखा, वहीं बॉलीवुड के गलियारों में भी इस त्योहार की जबरदस्त धूम देखने को मिली।

श्रेयस तलपड़े, रानी मुखर्जी और डेजी शाह जैसे सितारों ने इस खास मौके पर अपनी पुरानी यादें ताजा कीं और प्रशंसकों के साथ खुशियां बांटी।
श्रेयस तलपड़े: पिता की विरासत और ‘इकबाल’ की यादें
अभिनेता श्रेयस तलपड़े के लिए यह त्योहार भावनाओं का समंदर लेकर आता है। उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि मकर संक्रांति का जिक्र आते ही उन्हें अपने पिता की याद आती है। उनके पिता इस दिन को लेकर बच्चों की तरह उत्साहित रहते थे और उन्होंने ही श्रेयस को पतंगबाजी की बारीकियां और पेंच लड़ाना सिखाया था।


