Fruit Vendor Love: प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं होता, बल्कि वो याद बनकर हमेशा दिल में जिंदा रहता है। चाहे रिश्ता टूट जाए, बात बंद हो जाए, लेकिन सच्चा प्यार कभी नहीं मरता। ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फलों के ठेलेवाले ने अपने 10 साल पुराने पहले प्यार की कहानी बताई है।
वीडियो में क्या है खास?
इंस्टाग्राम पर ‘Soulshine’ नाम की क्रिएटर ने यह वीडियो शेयर किया है। वह अलग-अलग लोगों से उनके भावनात्मक अनुभव पूछती हैं। इस वीडियो में वह एक फलों वाले से उनके पहले प्यार के बारे में पूछती हैं। वह पहले थोड़ा चुप रहते हैं, फिर कहता है, ’10 साल हो गए, लेकिन मैं आज भी उसे याद करता हूं। वो मेरा प्यार थी।’ जब पूछा गया, ‘आखिरी बार कब रोए थे?’
उन्होंने जवाब दिया, ‘जब मुझे उससे प्यार हुआ था…हमने 8 साल साथ बिताए, लेकिन हमारे परिवारों ने हमारी शादी अलग-अलग लोगों से कर दी।’ उन्होंने ये भी बताया कि आज भी वह उस लड़की के संपर्क में है, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मचा भावनाओं का तूफान
इस वीडियो को अभी तक 64 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। लोग उसकी सादगी, सच्चाई और भावनाओं की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने उसकी पत्नी के नजरिए से सवाल भी उठाए –
एक यूजर ने लिखा – ‘उसकी बीवी का क्या? ये सही नहीं है।’
दूसरे ने कहा – ‘वो अब भी अपने पहले प्यार में अटका हुआ है।’
वहीं कुछ लोगों को उसकी ईमानदारी दिल को छू गई –
‘पहला प्यार कोई नहीं भूलता… उसकी आंखें सब कह रही थीं…’