FWICE ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, दिलजीत दोसांझ पर हो सख्त कार्यवाही

 FWICE Action On Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ अपने अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से विवादों मे घिरते नजर आ रहे है। दरअसल, सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को इस फिल्म में कास्ट किया है, जो कि आलोचना जनक कृत्य माना जा रहा है। हालाकि ये फिल्म भारत में नहीं विदेशों मे रिलीज होने वाली है।

हाल ही में FWICE यानी ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ ने सरदार जी 3 में पाक अदाकारा हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही FWICE ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्यवाही की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FWICE ने सरदार जी 3 की टीम में दिलजीत के अलावा मेकर्स गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमोद सिद्धू और निर्देशक अमर हुंदल की घोर निंदा की है। आपको बता दें कि पत्र में FWICE केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी इनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की अपील की है।

पत्र के माध्यम से FWICE ने कहा कि हानिया आमिर को कास्ट करना न केवल हमारे देश के कानूनों और निर्देशों की अवहेलना करता है बल्कि हमारे देश की आत्मा का भी अपमान करता है। दिलजीत और उनकी टीम को फिल्म में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को शामिल ‘करके माफ ना किए जाने वाला काम’ किया है।

आपको बता दें कि FWICE ने पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ की वफादारी पर प्रश्न खड़े कर दिए है। केवल इतना ही नहीं इस लेटर में FWICE ने हानिया आमिर की आलोचना भी की है। जिसमें लिखा गया है कि हानिया आमिर  ना केवल एक विदेशी कलाकार है, बल्कि वह भारत के खिलाफ जहर फैलाती रही है।

हानिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके हमारे सशस्त्र बलो का मजाक उड़ाना और भारत को सार्वजनिक रूप से गाली देने और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकी कार्यों को बेशर्मी से सही ठहराने के लिए किया है। FWICE ने पत्र में लिखा कि “किसी भी भारतीय फिल्म में उनका शामिल होना हर भारतीय नागरिक, हर शहीद और सीमा पार आतंकवाद से प्रभावित परिवार का अपमान है।”