दुनिया के लिए अद्भुत – अतुलनीय शिल्पकला जिसमें कला -संस्कृति- योग व अध्यात्म के सुंदर सम्मिश्रण सहित वर्ल्ड हेरिटेज साइट विश्व पर्यटन पर अपना एक अलग स्थान रखने वाला खजुराहो G-20 के माध्यम से यहां की कला व संस्कृति मैं पंख लगते हुए पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम तय करेगा विदित हो कि G-20 की संस्कृति कार्यसमूह की पहली बैठक 22 से 25 फरवरी 2023 तक मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित की जाएगी ।
भारत का G-20 संस्कृति ट्रैक ‘कल्चर ऑफ लाइफ’ के विचार पर आधारित है- जो सतत जीवन जीने के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली का अभियान है जिसे मध्य प्रदेश के खजुराहो में संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की पहली बैठक का आयोजन कर रहा है।
G-20 के संस्कृति कार्यसमूह (सीडब्ल्यूजी) की आगामी पहली बैठक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आयोजित है , भारत संस्कृति में इतना समृद्ध और विविधता भरा है कि ये सांस्कृतिक जुड़ाव अपना एक अलग ही महत्व हासिल कर लेता है।
G-20 की व्यापक थीम “वसुधैव कुटुम्बकम”- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है। संस्कृति मंत्रालय ने भारत की G-20 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” से प्रेरित सांस्कृतिक परियोजनाओं का एक मजबूत कार्यक्रम विकसित किया है। भारत का G-20संस्कृति ट्रैक ‘कल्चर फॉर लाइफ’ के विचार पर आधारित है- यानी सतत जीवन के लिए एक अभियान के तौर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली है,इस संस्कृति कार्यसमूह की चार बैठकें होंगी जो खजुराहो, भुवनेश्वर, हम्पी में होंगी और आखिरी स्थल तय किया जाना बाकी है , खजुराहो के लिए थीम है- “सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और बहाली।”
“खजुराहो में सांस्कृतिक कार्यसमूह की इस बैठक में एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी जो महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान के साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी किशन रेड्डी करेंगे।”
श्री गोविंद मोहन ने बताया कि इस अवसर पर खजुराहो नृत्य महोत्सव सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यहां आने वाले प्रतिनिधि पश्चिमी समूह के मंदिरों का भी दौरा करेंगे, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। उन्हें पन्ना टाइगर रिजर्व भी ले जाया जाएगा। इस बैठक में 125 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
खजुराहो एक प्राचीन शहर है जो अपने भव्य मंदिरों और विस्तृत मूर्तियों के लिए जाना जाता है। यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के तौर पर ख्यात खजुराहो समूह के स्मारकों का निर्माण चंदेल राजवंश द्वारा 950-1050 ईस्वी के बीच करवाया गया था।
बेहद बारीक और विस्तृत कारीगरी वाली मूर्तियों से अलंकृत नागर शैली की इस वास्तुकला का सौंदर्य उस समय की सामाजिक-सांस्कृतिक प्रथाओं से परिचय करवाता है। ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार, 12वीं शताब्दी ईस्वी में खजुराहो में मंदिर स्थल में 85 मंदिर थे, जो 20 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए थे। हालांकि, आज इनमें से केवल 25 मंदिर ही बचे हैं जो 6 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं।
इस बैठक के एक भाग के रूप में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर (एमसीसीसी) में “री(अ)ड्रेस: रिटर्न ऑफ ट्रेजर्स” शीर्षक से एक प्रदर्शनी लगेगी, जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान और संस्कृति, पर्यटन एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी द्वारा किया जाएगा।
भारत ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ – ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम को प्रकट करते हुए 1 दिसंबर 2022 को G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। ये दर्शन एक प्राचीन भारतीय संस्कृत ग्रंथ, महा उपनिषद से लिया गया है जो मानव, पशु और पौधों सहित समस्त जीवन के मूल्य की और पृथ्वी पर व व्यापक ब्रह्मांड में उनके परस्पर संबंधों की पुष्टि करता है। इसकी भावना समावेशिता, सार्वभौमिक कल्याण और सभी प्राणियों के बीच सद्भाव के विचार में निहित है।
ये इस विश्वास पर आधारित है कि सभी व्यक्ति सामूहिक रूप से एक-दूसरे और उनके साझा भविष्य के प्रति जिम्मेदार हैं। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का उद्देश्य है- समग्रतापूर्ण जीवन जीने और लोगों के अनुकूल धरती बनाने का प्रयास करते हुए सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक परंपराओं की विविधता को बढ़ावा देना, उत्सव मनाना और उन्हें शामिल करना।
सीडब्ल्यूजी भारत के चार ऐतिहासिक शहरों में चार बैठकों के माध्यम से विकसित होगा और चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर G-20 संवाद को आगे बढ़ाएगा। भारत का सीडब्ल्यूजी वैश्विक मंच पर एक प्रमुख विषय के रूप में संस्कृति के उद्भव को प्रतिबिंबित करेगा। ये सभी स्तरों पर बहुपक्षीय और बहु-सांस्कृतिक सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए ‘संस्कृति’ को अपनाएगा और इस आदर्श को आगे बढ़ाने और भविष्य की वैश्विक सांस्कृतिक नीतियों और पहलों को सूचित करने का लक्ष्य रखेगा।
भारत के सीडब्ल्यूजी के चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और पुनर्स्थापन; सतत भविष्य के लिए लिविंग हेरिटेज का उपयोग; सांस्कृतिक व रचनात्मक उद्योगों और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना; संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाना शामिल है।
इन प्राथमिकताओं को लेकर आगे भी जुड़ने के लिए सीडब्ल्यूजी ने सांस्कृतिक परियोजनाओं जैसे प्रदर्शनियों, इमर्सिव अनुभवों, संगोष्ठियों, सेमिनारों, आर्ट रेज़ीडेंसी, कार्यशालाओं, प्रकाशनों आदि का एक साल भर चलने वाला दमदार कार्यक्रम भी विकसित किया है। G-20 के आयोजन हेतु खजुराहो नगर को साफ स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी के प्रयासों से नगर परिषद खजुराहो एवं स्थानीय तथा जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर लुक देते हुए यहां की सड़कों , डिवाइडर में पौधारोपण जिसमें खजुराहो के प्रतीक खजूर के पेड़ लगाए जा रहे हैं
तो वहीं पूरा नगर दूधिया रोशनी से जगमगा जाए इस हेतु पर्याप्त विद्युत व्यवस्था भी की जा रही है, वही नगर के तालाबों में साफ-सफाई व सुंदर घाटों का निर्माण, फुटपाथ एवं चौराहों का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न पहलुओं पर बड़ी ही गंभीरता के साथ विचार करते हुए आने वाले अतिथियों को एक बेहतर माहौल प्रदान किया जाए इसलिए नए थीम पर आधारित साज – सज्जा के साथ खजुराहो को लोगों के लिए एक स्वप्निल शहर बनाया जा रहा है जो आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षक एवं अद्वितीय स्थल साबित होगा ।