G20 समिट का आगाज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया मेहमानों का स्वागत, कुछ देर में वेलकम स्पीच दे सकते है मोदी !

नई दिल्ली में 9 सितंबर को, G20 समिट का आगाज हो गया है, जिसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। कुछ ही समय पहले भारत को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत मंडपम सौंपा गया था। जानकारी के मुताबिक इस समिट में सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी भाग लेने भारत पहुंच रहे हैं। जिसके तहत उनका स्वागत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन के साथ होगी, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वेलकम स्पीच देंगे।

महत्वपूर्ण देशों के नेता पहुंचे समिट में

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान G20 समिट में शामिल होने के लिए आज सुबह भारत पहुंचे हैं। इससे पहले देर शाम कल भारत आए अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन एयरपोर्ट से सीधे मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। जिसके बाद करीब एक घंटे तक इन दोनों नेताओं के बीच बातचीत चली थी।

विशेष तरीके से आयोजित जा रहा समिट

जानकारी के अनुसार आज समिट के दौरान दो बार फोटो सेशन होंगे। पहला समिट की ऑफिशियल इनॉगरेशन के फौरन बाद और शाम को डिनर के वक्त।

अभाव में चीन, रूस, और स्पेन

इस बड़े G20 समिट में कुछ महत्वपूर्ण देशों के नेता शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हैं।