प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले G20 लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। तीन दिनों तक चलने वाला यह शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के राष्ट्राध्यक्ष और नीति-निर्माता शामिल होंगे। वैश्विक राजनीति और आर्थिक विमर्श के इस महत्वपूर्ण मंच पर प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय भूमिका को और मजबूत करेगी।
G20 समिट का मूल उद्देश्य दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बेहतर सहयोग, संवाद और नीतिगत समन्वय स्थापित करना है। इस वर्ष के सम्मेलन में आर्थिक स्थिरता, सतत विकास, वैश्विक व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे प्रमुख मुद्दों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इन विषयों पर भारत अपनी मजबूत और संतुलित दृष्टि प्रस्तुत करेगा, जो वैश्विक नीतियों को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी समिट के सभी मुख्य सत्रों में हिस्सा लेंगे और विश्व नेताओं के साथ बहुपक्षीय मंचों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके साथ ही वे कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिनमें रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने, व्यापारिक सुधार, तकनीकी सहयोग और वैश्विक दक्षिण (Global South) के हितों को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को भारत की विदेश नीति और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।