स्वतंत्र समय, भोपाल
जीएडी ( GAD ) ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए समय पर दफ्तर पहुंचने के फिर से आदेश जारी किए हैं। तीन साल पहले शनिवार का कार्यालयीन दिवस खत्म करने के साथ दफ्तर में काम के घंटे बढ़ाने के सरकार के आदेश पर राजधानी सहित जिला मुख्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी गंभीर नहीं हैं। यहां तक कि मंत्रालय में अधिकारी और कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक पहुंच रहे हैं, जबकि इसके लिए दस बजे का समय तय है।
GAD का आदेश, अधिकारी खुद टाइम से आएं, अधीनस्थों को भी बुलाएं
तीन सालों से लागू इस व्यवस्था का असर यह है प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में न अधिकारी और न कर्मचारी टाइम से पहुंच रहे हैं। जिलों में तो हालात ऐसे हैं कि प्रशासन से सीधा संपर्क न रखने वाले कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी दोपहर 12 बजे तक दफ्तर पहुंचते हैं। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ( GAD ) ने एक बार फिर सभी संबंधित विभागों को पत्र लिखकर समय पर दफ्तर पहुंचने और तय समय तक दफ्तर में रहकर काम करने की व्यवस्था याद दिलाई है। जीएडी ने आदेश में सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे खुद तय समय सुबह 10 बजे दफ्तर पहुंचें, और अपने अधीनस्थों से भी इसका पालन कराएं।
कोरोना के दौरान फाइव डे वर्किंग के साथ समय बढ़ाया था
कोरोना के दौरान 2020 और 2021 में शनिवार को दफ्तर लगना बंद हो गया था। इसके बाद सरकार ने यह तय किया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश में भी फाइव डे वर्किंग रखी जाए और शनिवार को दफ्तरों की छुट्टी रखी जाए। इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 8 अप्रैल 2021 को आदेश जारी कर सभी विभागों के वरिष्ठ अफसरों, विभागों के विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, राजस्व मंडल, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत को निर्देश जारी कर कहा गया था कि प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया जा रहा है। सरकार ने पूर्व के समय 10.30 बजे और शाम के समय 5.30 बजे के बजाए सुबह और शाम का वर्किंग टाइम आधा-आधा घंटा बढ़ा दिया था।