GADAR -3 : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले है। दोनों की जोड़ी गदर फिल्म से दर्शको के दिलों में दशको बाद भी राज कर रही है। साल 2023 में आई गदर-2 भी ब्लाकबस्टर साबित हुई। अब हाल ही में खबरे सामने आई है कि गदर-3 भी बनने वाली है। जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बड़ गई है।
एक इंटरव्यु के दौरान गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर -3 की अनाउंनसमेंट करदी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अमीषा पटेल और उनके बीच मनमुटाव भी सुलझ चुके है। दरअसल, न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि – “एक्ट्रेस अमीषा पटेल से मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। वक्त के साथ सभी चीजें सही हो जाती है। डायरेक्टर ने कहा कि – सकीना और तारा गदर फिल्म का एक जरूरी पार्ट है लेकिन हम गदर-3 की रिलीज से पहले उनके रोल के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे।”
गदर-3 की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है। ऐसे में फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आगे डायरेक्टर ने कहा कि – “अगले 2 साल मे फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन इस फिल्म को उतना वक्त नहीं लगेगा जितना गदर और गदर-2 को लगा था।” आपको बता दें कि पहली औऱ दूसरी फिल्म को आने में करीब 22 साल लग गए थे। साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि – “फिल्म का तीसरा पार्ट तारा और सकीना के बेटे की कहानी पर बेस्ड होगा।”
आपको बता दें कि जब गदर 2 रिलीज हुई थी तो अमीषा पटेल को बिना बताए ही फिल्म का क्लाइमैक्स शूट कर लिया था। इस बात पर अमीषा नाराज हो गई थी। हालाकि कुछ दिनों पहले ही अमीषा पटेल ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में ये कहा था कि – “वो पुरानी बातों को भूल जाना चाहती है। अगर गदर 3 का पेपर वर्क अच्छा होगा तो वो ये फिल्म जरूर करना चाहेंगी।”