गडकरी का गुस्सा फूटा: ‘कॉन्ट्रैक्टर से हफ्ता मिल रहा क्या?’  MP में जर्जर हाईवे पर भड़के केंद्रीय मंत्री

Betul News : मध्यप्रदेश में बैतूल से इटारसी के बीच का 73 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे अब लोगों की परेशानी का कारण बन चुका है। कभी विकास की पहचान रही यह सड़क आज गड्ढों, अधूरे पुलों और खराब क्वालिटी की वजह से जनता की मुसीबत बढ़ा रही है।

इसी बदहाल हालत का सामना जब देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को खुद करना पड़ा, तो उन्होंने मंच से ही अधिकारियों की जमकर क्लास ली।

दरअसल, 25 अक्टूबर को गडकरी अपने परिवार के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। इस दौरान वे बैतूल-इटारसी मार्ग से होकर गुजरे। अफसरों को उनके दौरे की जानकारी पहले ही थी, इसलिए बारिश के बीच जल्दबाजी में सड़क सुधारने की कोशिशें भी की गईं। लेकिन खराब क्वालिटी और अधूरे काम गडकरी से छिप नहीं सके।

28 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “बैतूल से इटारसी के बीच 8 किलोमीटर सड़क छह-सात साल से फॉरेस्ट के कारण बंद है। बैतूल के आगे की क्वालिटी भी खराब है। जब मैंने पीडी और आरओ को बुलाया तो पूछा—”तुम्हें ठेकेदार से हफ्ता मिल रहा क्या? क्यों सड़क ठीक नहीं की?”

केंद्रीय मंत्री ने इस लापरवाही के लिए NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (PD) और रीजनल ऑफिसर (RO) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साफ कहा कि सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। गडकरी का यह बयान जनता की उस नाराजगी का प्रतिनिधित्व करता है, जो सालों से खराब सड़कों के चलते झेल रही है।