गडकरी का ऐलानः बंद करेंगे toll tax, अमेरिका जैसा सिस्टम ला रहे!

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान कर दिया है कि सरकार जल्द ही टोल टैक्स ( toll tax ) बंद करने वाली है। इस मामले में नया सिस्टम लाने की तैयारी है, अब टोल प्लाजा पर टैक्स का भुगतान करने की बजाय एक सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली लागू की जाएगी। इस नए सिस्टम से हाईवे पर सफर करने वालों को फायदा होगा। उन्हें उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितने किलोमीटर की वे यात्रा करेंगे।

toll tax खत्म कर नए सिस्टम से भुगतान होगा

समाचार एजेंसी से बात करते हुए गडकरी ने कहा कि अब हम टोल (toll tax) खत्म कर रहे हैं। एक नए सिस्टम से भुगतान होगा। आपके बैंक खाते से सीधे पैसा कटेगा। आप जितनी सडक़ तय करेंगे उसी के अनुसार पैसा देना होगा। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लगते थे अब यह समय घटकर आधा घंटे हो गया है।

अमेरिका जैसा बना रहे सड़क नेटवर्क

गडकरी ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट 34000 किलोमीटर की परियोजना है। भारतमाला का दूसरा हिस्सा लगभग 8 हजार किलोमीटर का है । 2024 के आखिर तक इस देश की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। मेरी कोशिश राष्ट्रीय राजमार्ग के सडक़ नेटवर्क को अमेरिका के बराबर बनाने की है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इसमें सफल रहूंगा।

बदल दी है सड़कों की तस्वीर

परिवहन मंत्रालय के मामले में नितिन गडकरी के काम को ऐतिहासिक माना जा रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देशभर की सडक़ की तस्वीर ही बदल दी है। बहुत कम वक्त में बहुत अच्छा काम किया है। जल्द ही नए-नए प्रोजेक्ट ला रहे हैं। उन इलाकों की सडक़ भी शानदार करती है जहां हमेशा गड्ढे ही गड्ढे होते थे। मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित कई राज्यों में आज चमचमाती सडक़ हैं।

ताजा ऐलान पर विरोध भी

टोल नाको के मामले में जो ताजा ऐलान किया है इसे लेकर विरोध की आवाज़ भी है। देशभर में सैकड़ो टोल नाके हैं। अगर इन्हें बंद कर दिया जाएगा तो वहां काम करने वाले लोगों का क्या होगा। केंद्र सरकार पर बेरोजगारी से जुड़े मामले में अक्सर आरोप लगता है ।