गुना में मारपीट के बाद गजानंद की मौत, शव रखकर traffic jam

स्वतंत्र समय, गुना

गुना के कैंट थाना अंतर्गत कुसमोदा क्षेत्र में शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम (traffic jam) कर दिया। मामला में जहां एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गईं, इस घटना में गजानंद लोधा की मौत हो जाने की जानकारी सामने आ रही है। मौत की सूचना सुनकर मृतक के परिजन आक्रोषित हो गई, और उन्होंने शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम (traffic jam) कर दिया। काफी समझाइए इसके बाद भी मृतक के परिजन नहीं माने और आरोपी पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ ही उस पर बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे।

मौत के बाद traffic jam का यह है पूरा मामला

कुसमोदा निवासी गजानंद लोधा जोकि मुकेश राठौर की श्री शाईं भूँसा की टाल पर चौकीदारी का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि मुकेश राठौर से गजानंद का पैसों का लेनदेन था, जिसके चलते वह आए दिन मारपीट कर परेशान करता था। अजय लोधा ने बताया कि मुकेश राठौर की प्रताडऩा से परेशान होकर मेरे पिताजी ने आत्महत्या की है। आरोप है कि रविवार को भी गजानंद के साथ मुकेश राठौर द्वारा मारपीट की गई थी, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी बात को लेकर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम (traffic jam) कर दिया।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार

फरियादी अजय लोधा पुत्र गजनांद लोधा उम्र 25 साल निवासी रामजानकी मंदिर के पास कुशमौदा मो.नं.9516360252 ने मय हमराह अपनी चाची रचना लोधा के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरे पापा गजानंद लोधा, मुकेश राठौर की श्रीसाई भूसा खरीदी केन्द्र बमूरी बुजुर्ग पर रहकर चौकीदारी का काम करते थे। दिनांक 11.03.2024 सुबह 5.00 बजे मेरी चाची रचना लोधा आकर मुझसे बोली कि पापा का फोन आया क्या तो मैंने बोला कि कोई फोन नहीं आया तेरे पापा की मृत्यु हो गयी है, और उनको सरकारी अस्पताल गुना लेकर गये हैं, तो मैं एवं मेरा मोसेरा भाई देवेन्द्र लोधा सरकारी अस्पताल गुना पहुँचे तो पता चला कि मेरे पिता गजानंद की मृत्यु हो चुकी है। मेरे पिता गजानंद लोधा का मुकेश राठौर से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण मुकेश राठौर ने मेरी माँ रेखाबाई के सामने मेरे पिता गजानंद लोधा की थापड मुक्के से मारपीट भी कर दी थी। मेरे पिता गजानंद लोधा ने मुझे बताया कि सेठ मुकेश राठौर मुझे परेशान कर रहा है। पूर्व में भी मुकेश राठौर मेरे पिताजी को पैसे के लेनदेन के ऊपर से परेशान करता रहता था। और मेरे पिताजी ने मुकेश राठौर से प्रताडित होकर मुकेश राठौर की श्रीसांई भूसा खरीदी केन्द्र बमूरी बुजुर्ग में फाँसी लगाकर आत्म-हत्या कर ली है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।