गजकेसरी राजयोग 2025: गुरु-चंद्रमा की युति से मिथुन राशि में बनेगा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति और उनके गोचर को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के राजा-रानी और राजकुमार समय-समय पर राशि परिवर्तन कर शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं, जिनका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। इसी क्रम में साल 2025 ज्योतिषीय दृष्टिकोण से काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान एक अत्यंत दुर्लभ और शक्तिशाली ‘गजकेसरी राजयोग’ का निर्माण होने जा रहा है।

यह शुभ योग देवगुरु बृहस्पति और मन के कारक चंद्रमा की युति से मिथुन राशि में बनेगा। ज्योतिष में गजकेसरी योग को धन, सम्मान और सफलता प्रदान करने वाला माना गया है। जब गुरु और चंद्रमा एक साथ किसी राशि में आते हैं, तो यह योग बनता है। साल 2025 में गुरु ग्रह पूरे वर्ष मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे में जब-जब चंद्रमा गोचर करते हुए मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, तब-तब इस राजयोग का निर्माण होगा, जिसका कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।

क्या है गजकेसरी राजयोग?

ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी राजयोग को एक बेहद शक्तिशाली और शुभ योग का दर्जा प्राप्त है। ‘गज’ का अर्थ हाथी और ‘केसरी’ का अर्थ सिंह है, और दोनों ही शक्ति, बुद्धि और प्रतिष्ठा के प्रतीक हैं। यह योग कुंडली में बृहस्पति (गुरु) और चंद्रमा की विशेष स्थिति से बनता है। जब ये दोनों ग्रह केंद्र भावों में एक-दूसरे से दृष्टि संबंध बनाते हैं या युति करते हैं, तो यह राजयोग बनता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग होता है, उसे जीवन में उच्च पद, अपार धन, प्रसिद्धि और बौद्धिक क्षमता प्राप्त होती है।

इन 3 राशियों को मिलेगा सर्वाधिक लाभ

साल 2025 में मिथुन राशि में बनने वाले गजकेसरी राजयोग का वैसे तो सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)

चूंकि गजकेसरी राजयोग का निर्माण आपकी राशि के लग्न भाव में ही हो रहा है, इसलिए इसका सबसे अधिक और सकारात्मक प्रभाव आप पर ही देखने को मिलेगा। इस अवधि में आपके व्यक्तित्व में एक नई चमक और आकर्षण आएगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। करियर के क्षेत्र में आपको तरक्की के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है। व्यापारियों के लिए भी यह समय अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा और वे किसी नई डील को अंतिम रूप दे सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)

आपकी राशि के लिए यह राजयोग आय और लाभ के एकादश भाव में बनेगा। ज्योतिष में यह भाव आमदनी, इच्छाओं की पूर्ति और बड़े भाई-बहनों का माना जाता है। इस योग के प्रभाव से आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है। आय के नए स्रोत बनेंगे और पुराने निवेशों से भी आपको अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से अटकी हुई कोई इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापार में विस्तार की योजनाएं सफल होंगी और आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी।

कुंभ राशि (Aquarius)

गजकेसरी राजयोग आपकी राशि से पंचम भाव में बनने जा रहा है। यह भाव संतान, शिक्षा, प्रेम संबंध और रचनात्मकता का होता है। इस योग के प्रभाव से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता मिल सकती है। जो लोग उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें किसी प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल सकता है। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है। वहीं, जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। इस दौरान अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं।