बेंगलुरु के फेमस कैफे में स्पॉट हुए Game of Thrones के Jaime Lannister, इडली-डोसा खाकर लिए मजे; देखें Photos

गेम्स ऑफ थ्रोंस फेम एक्टर निकोलज कोस्टर-वॉल्डौ जिन्हें शो में ‘जैमी लैनिस्टर’ के नाम से जाना जाता है, हाल ही में बेंगलुरु के मशहूर रेमेश्वरम कैफे में साउथ इंडियन खाना खाते नजर आए। उनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

इंस्टा आईडी @ thehappeninglifestyle ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद को रिकॉर्ड कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें पीछे निकोलज नजर आए। वीडियो में वो काले रंग की शर्ट और कैप पहने हुए हैं और इडली, डोसा और वड़ा खाते दिख रहे हैं।

शकीरा ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं बेंगलुरु के therameshwaramcafe में थी, जब खुद को रिकॉर्ड कर रही थी और पीछे अचानक जैमी लैनिस्टर खड़े थे! क्या ही स्टार-स्ट्रक मोमेंट था!’ इस पोस्ट को अब तक 31 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

लोगों ने जमकर मजेदार कमेंट्स किए
‘जैमी लैनिस्टर को GTA 6 से पहले घी पुढ़ी डोसा चाहिए था!’
‘उसका दाहिना हाथ सही-सलामत है? भाई ने सीज़न 3 से हमें धोखा दिया है!’
‘ये फेक है! Jaime का तो हाथ कट गया था!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Shakira (@thehappeninglifestyle)

रेमेश्वरम कैफे ने भी शेयर की फोटो
The Rameshwaram Café के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से भी कोस्टर और उनकी टीम के साथ एक फोटो पोस्ट की गई।