Gandhi Sagar Dam सहित प्रदेश में होगी होटल और रिसोर्ट की भरमार

स्वतंत्र समय, भोपाल

राजधानी भोपाल की होटल अशोका लेक व्यू को 60 साल के लिए लीज पर देने के बाद मप्र पर्यटन विकास निगम प्रदेश में गांधी सागर डैम ( Gandhi Sagar Dam ) जैसे 25 नए स्थानों पर होटल, रिसोर्ट, इको टूरिज्म केंद्र और मिनी रिसोर्ट विकसित करने जा रहा है। इन सभी स्थानों को अशोक लेक व्यू की तर्ज पर डीबीएफओटी योजना में लीज पर दिया जाएगा।

Gandhi Sagar Dam पर एको-टूरिज्म एक्टिविटी

गांधी सागर डैम ( Gandhi Sagar Dam ) पर एको-टूरिज्म एक्टिविटी की गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए टेंडर बुलाए जा चुके हैं। मप्र पर्यटन बोर्ड प्रदेश में 25 नए स्थानों पर होटल, रिसोर्ट, मिनी रिसोर्ट, इको-टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने जा रहा है। इसी कड़ी में टेंडर आमंत्रित किए गए है। इन होटल और रिसोर्ट में एक से पांच करोड़ तक का निवेश किया जाएगा। गांधी सागर में इको-टूरिज्म एक्टिविटी, धार जिले के हेमाबडऱ्ी में फिक्सड टेंटिग यूनिट मिनी रिसोर्ट, करेली तहसील में कुम्हरोड़ा में रिसोर्ट एवं अन्य पर्यटन परियोजना, चौरई के पलटवाड़ा में होटल-रिसोर्ट, भिंड जिले के रैपुरा में होटल-रिसोर्ट, नीमच जिले के बुज में होटल-रिसोर्ट, बैतूल के गुरगुंदा में रिसोर्ट, कनपट्टी में रिसोर्ट के अलावा अन्य गतिविधियां संचालित की जाएगी। रायसेन जिले के मुरलीखेड़ी में रिसोर्ट तथा पर्यटन गतिविधि, ढकना-चपना में होटल, बस्सी में तीन रिसोर्ट खोले जाएंगे। रहीपुरा में रिसोर्ट, बोथिया, ब्रिजाना, ढोढ़ा, कागपुर, नेहरवाई, महलगांव, गांधी सागर भानपुरा, नन्हाखेड़ा तथा जूना कट्टीवाड़ा में होटल और रिसोर्ट खोलने की तैयारी है। इसके लिए निवेशकर्ताओं को पर्यटन बोर्ड द्वारा एक से लेकर पांच हेक्टेयर तक जमीन उपलब्ध कराएगा। नए रिसोर्ट और होटल खोलने की पुष्टि पर्यटन विकास निगम के एमटी टी इलैया राजा ने की है।