Ganesh Chaturthi 2023: बप्पा को गणेश चतुर्थी के दिन जरूर अर्पित करे ये चीजें, हर मनोकामना होगी पूर्ण

Ganesh Chaturthi 2023: भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि से लेकर चतुर्दशी तिथि तक गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) चलता है जिसे गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में गणेश भगवान (Lord Ganesha) को प्रथम पूजनीय का दर्जा प्राप्त है, अर्थात किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है और इसके बाद ही काम शुरू किया जाता है। वहीं आपको बता दें कि भगवान श्री गणेश का अवतरण भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। वहीं इस बार ये तिथि का आगाज 19 सितंबर को होगा। ऐसे में 19 सितंबर से ही गणेश उत्सव प्रारंभ होगा जो आने वाले 10 दिनों तक पूरी श्रद्धा और सच्चे ह्रदय के साथ मनाया जाएगा और 11वें दिन अर्थात एकादशी तिथि के दिन बप्पा का विसर्जन कर दिया जाएगा।

कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं और होने वाला काम बिना किसी अमंगल के पूरा होता है और साथ ही गणेश भगवान की पूजा से व्यक्ति को किसी भी तरह के रोग, आर्थिक समस्या, नौकरी, मकान, व्यवसाय, संतान से संबंधित समस्याओं का हल भी मिल जाता है। मान्यता है कि विधि- विधान से बप्पा की पूजा करने से घर में रिद्धि-सिद्धि और सुख- समृद्धि आती है। गजानन को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों को चढ़ाएं। जिससे हर मनोकामना पूरी होगी।

Also Read – Interesting Gk Question: काली-काली उसकी वर्दी, धीमी उसकी चाल, हर घर में वो रहे घुमता, जैसे हो कोतवाल?

दूर्वा घास:
विघ्नहर्ता को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा घास अर्पित करना चाहिए। गणेश जी को पूजन में दूर्वा चढ़ाना चाहिए और दूर्वाके उपरी हिस्से में तीन या पांच पत्तियां अर्पित करने से भगवान गणेश की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं।

मोदक:
गणेश जी को मोदक या मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। गणेश पूजन में भक्त गजानन को विभिन्न प्रकार के लड्डू का भोग लगाते हैं। इस के अलावा भगवान गणेश को पीले रंग की मिठाई या घी में बने मिष्ठान का भोग लगाया जाता है।

केला:
गणपति बप्पा को प्रसाद में केला चढ़ाने का विधान है। हालांकि गणेश जी को हमेशा केला जोड़ा में चढ़ाया जाता है।

सिंदूर:
भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि गणेश जी को सिंदूर अर्पित कर अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। ये तिलक आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाता है।

खीर:
पौराणिक कथाओं की मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को खीर बहुत पसंद है और जब माता पार्वती खीर बनाती है तो गणेश बहुत प्रसन्न होकर खाते हैं। इसलिए पूजा में खीर का भोग भी लगाना चाहिए।