Ganesh Ghat पर सुरक्षित हुआ सफर, एक्सीडेंट से बचने 9 किमी का रास्ता बनाया

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर से मुंबई, पुणे एवं शिरडी की तरफ जाने वाले वाहनों का सफर अब अधिक सुरक्षित हो गया है। इस रोड पर स्थित खतरनाक ब्लैक स्पॉट गणेश घाट ( Ganesh Ghat ) पर अब नई सडक़ बना दी गई है जिसका ग्रेडियंट घटाया गया है, ताकि उतरने वाले वाहन सुरक्षित घाट उतार सकें। 9 किलोमीटर के इस रास्ते को केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर एवं इंदौर सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में खोला गया।

Ganesh Ghat पर 6 पहाड़ों को काटकर बनाया रास्ता

इंदौर से मुंबई के बीच गणेश घाट ( Ganesh Ghat ) पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती थी। यहां 15 साल में करीब 3,600 एक्सीडेंट हुए हैं और 350 लोगों की मौत यहां पर हुई है। साथ ही यहां पर कई लोग घायल हुए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज गणेश घाट पर सुरक्षित सफर का श्री गणेश हो रहा है। सांसद लालवानी ने बताया की इस प्रोजेक्ट को लेकर माननीय नितिन गडकरी जी से कई बार मुलाकात हुई और रिकार्ड समय में इसे पूरा किया गया है। सांसद लालवानी ने बताया कि घाट पर यह नई सडक़ बनाना बेहद चुनौती पूर्ण था और इसे बनाने के लिए 6 पहाड़ों को काटा गया है। साथ ही, एक पहाड़ की ऊंचाई काफी ज्यादा थी इसलिए बहुत हैवी मशीनों का इस्तेमाल यहां करना पड़ा। कुल मिलाकर तकनीकी रूप से यह रास्ता बनाना काफी चुनौती पूर्ण था। दरअसल, इस घाट का पहले ग्रेडियंट 6 मीटर का था जिस कारण ढलान काफी ज्यादा था और वाहनों पर कंट्रोल नहीं रहता था। अब इस नए रास्ते का ग्रेडियंट घटकर 3 मीटर का कर दिया गया है।