गणेशजी मुझे कहीं से भी 5 करोड़ रुपए दिलवाइए! खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में निकल रहे पत्र

Khajrana Ganesh Mandir : भक्त और भगवान का ऐसा प्रगाढ़ रिश्ता भी हो सकता है की भक्त भगवान से दबाव डालकर कहे कि मुझे 5 करोड रुपए कहीं से भी दिलवाईए। सुनने में थोड़ा सा असहज लगता है, लेकिन यह सच है। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से निकली राशि की गणना इन दिनों प्रबन्ध समिति कार्यालय में चल रही है।

इन दान पेटियों में बड़ी संख्या में दान राशि के साथ ही भक्तों द्वारा गणेश जी को लिखे गए पत्र भी निकल रहे हैं। इनमें से एक भक्त द्वारा लिखा गया पत्र का मजमून यह है कि गणेश जी मैं कोरोना के कारण बर्बाद हो गया हूं। मेरा बिजनेस चौपट हो गया है, आज मैं सड़क पर आ गया हूं। 5 करोड़ का कर्जदार हो गया हूँ। आप पर पूरा भरोसा है मुझे कहीं से भी 5 करोड रुपए दिलवा दीजिए।

उक्त पत्र के साथ भक्तों द्वारा लिखे गए सभी पत्र कल भगवान गणेश जी को मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला द्वारा अर्पित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में यही परंपरा है जो भी दान पेटी में पत्र निकलते हैं, उन्हें गणेश जी के सामने रख दिया जाता है। इस बार अब तक हुई तीन दिन की गणना में एक करोड़ 5 लाख रुपए की दान राशि निकली है।

इस बार 4 माह के अंतराल में दान पेटियां खोली गई हैं। यह राशि पिछली बार 3 माह में खोली गई दान पेटियों से निकली हुई राशि से लगभग 31 लाख रुपए कम है। मंदिर में दान पेटियों से निकलने वाली राशि में लगातार कमी आती जा रही है जबकि मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका क्या कारण हो सकता है इस पर विचार करने की आवश्यकता है।