23 महिलाओं का सामूहिक बलात्कार, गैंगरेप का वीडियो भी बनाया

स्वतंत्र समय, सिरोही

राजस्थान में 23 महिलाओं से गैंगरेप का मामला सामने आया है। सिरोही की नगर परिषद के चेयरमैन महेन्द्रसिंह मेवाड़ा और सीईओ महेन्द्र चौधरी पर आरोप लगा है। गुनाह में इनका स्टाफ भी शामिल था। मामले को दबाने की कोशिश की गई, तो महिलाओं ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। ये सभी महिलाएं पाली के अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं।

रातभर बंदी बनाकर गैंगरेप किया

बताया जाता है कि तीन महीने पहले नगर परिषद के चेयरमैन ने यह कहकर अपने ठिकाने पर बुलाया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बना दूंगा। सबको इकट्ठा किया, फिर खाने में नशा मिला दिया। रातभर बंदी रखा। गैंगरेप किया गया। यह 3 महीने पहले का मामला है। महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया कि गंदे वीडियो बना लिए गए। बार-बार ब्लैकमेलिंग हो रही थी। खाने में कुछ ऐसा मिलाया था कि बेहोश होने के बाद घंटों तक होश नहीं आया। हरकत से पहले वो लोग अपने दोस्तों को फोन करके बुला रहे थे। ठहाके लगा रहे थे। खास पार्टी का न्यौता भी दे रहे थे। 10-15 आदमी होने की बात कही गई है। कांड होने के बाद जब अगली सुबह महिलाओं को घर भेजा गया तो वीडियो दिखाए गए और धमकाया कि किसी को बताया तो बर्बाद कर देंगे। आंगनवाड़ी में नौकरी के वादे से भी इनकार कर दिया।

कुछ मुलजिमों ने बाद में महिलाओं से पैसे भी मांगे। पुलिस का कहना है, हां केस दर्ज कर दिया गया है, जांच चल रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।