स्वतंत्र समय, ग्वालियर
मुरैना के अंबाह में शुक्रवार को गैंगरेप के बाद जलाई गई गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर है। वह 80 फीसदी झुलस गई है और ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। इधर, वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
गैंगरेप पीड़िता ने बताई खौफनाक वारदात
गैंगरेप पीड़िता ने उस दिन की खौफनाक वारदात बताई। वहीं, पति ने बताया कि जिस महिला ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है, उससे समझौता हो गया था। इसके बावजूद वह ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रही थी। फिर से समझौते के उद्देश्य से पत्नी उस महिला के घर गई थी। पीडि़त और आरोपी परिवार आपस में रिश्तेदार हैं। पीडि़ता ने बताया ‘आरोपियों का गांव मेरे गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर है। पति पर रेप का केस दर्ज कराने वाली महिला हमारी रिश्तेदार है। मैंने सोचा कि उनसे बात कर केस को खत्म करवा दूंगी, क्योंकि पहले भी समझौता हो गया था। शुक्रवार सुबह 10 बजे बिना बताए घर से निकली थी। दोनों बच्चे घर पर थे। पति बाहर गए थे। मैं वहां पहुंची। वहां पहुंचते ही उन लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया। वहां गौतम, राकेश, मदन, राखी, बाबा, चाची समेत आठ-दस लोग थे। उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया। करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर लात-घूंसों और डंडों से पीटा। मुझ पर पेट्रोल डाल दिया। रेप केस कराने वाली महिला ने मुझे आग लगा दी। मैं लपटों से घिर गई। बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। सभी हंसते रहे। वे लोग लोग घर पर ताला लगाकर जाने लगे। इतने में एक ने कहा- इसे उठाकर बाहर फेंक दो। आसपास के लोगों ने भी आवाज सुनी, लेकिन किसी ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं की। जब चीख, सिसकियों में बदल गई, तो सभी घर के आंगन में मुझे छोडक़र बाहर ताला लगाकर भाग गए। मैं बेहोश हो गई।’
जली हालत में पत्नी निर्वस्त्र पड़ी थी, मैं कुछ नहीं कर पाया
महिला के पति ने बताया- चांद का पुरा गांव में बड़े भाई के साढ़ू रहते हैं। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनका कॉल आया। कहा- गांव में किसी महिला को जला दिया गया है। मुझे शक हुआ, क्योंकि कुछ दिन से पत्नी कह रही थी कि मैं गांव जाकर उस महिला से बात करके मामला सुलझा दूंगी। मैं दौड़ता हुआ घर पहुंचा। यहां पत्नी को नहीं देख घबरा गया। डायल 100 को सूचना दी। यहां से एक पुलिसकर्मी साथ गया। गांव में आरोप लगाने वाली महिला के घर पहुंचे। हम जैसे ही आंगन में पहुंचे, तो वहां का हाल देखकर रोंगटे खड़े हो गए। मेरी पत्नी जली हालत में निर्वस्त्र पड़ी थी। वहीं से एक चादर उस पर डालकर एम्बुलेंस से उसे अंबाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां से दूसरे दिन ग्वालियर के जेएएच रेफर कर दिया गया। अफसोस है कि मेरी पत्नी को जला दिया। मैं कुछ नहीं कर पाया।
अंबाह से करीब 3 किमी दूर चांद का पुरा गांव की घटना
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता 80 फीसदी तक जल चुकी है। पीड़िता का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अंबाह कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर चांद का पुरा गांव में हुई। अंबाह पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आलोक परिहार ने बताया कि पीड़िता एक महिला के साथ समझौता करने के लिए गांव गई थी। जिस महिला से समझौता होना था उसने पीड़िता के पति पर रेप का आरोप लगाया था। इसी दौरान महिला के घर में मौजूद तीन लोगों ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया था। अधिकारी ने बताया कि बाद में तीनों और आरोपी महिलाओं ने उस पर ज्वलनशील तेल डाला और आग लगा दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एक वीडियो मिला है जिसमें वाहन में अस्पताल ले जाई जा रही पीड़िता यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर आरोपी महिला और पुरुषों ने उसे आग लगा दी।