सांसद शंकर लालवानी की संस्था लोक संस्कृति मंच ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की छवि बेकार कर दी। 12 से 18 जून तक शहर की ऐतिहासिक धरोहर लालबाग पैलेस में संस्था द्वारा आयोजित मालवा उत्सव के दौरान फेंका गया कचरा शहर की स्वच्छता को बदनाम कर रहा है।
उत्सव के खत्म होने के एक हफ्ते बाद भी कचरा परिसर में पड़ा हुआ था। इससे आने वाली बदबू से यहां आने वाले पर्यटक सही से सांस नहीं ले पा रहे। हरियाणा से आई इंदौर की एक पर्यटक ने परेशान होकर इस कचरे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इसके बाद सो रहे इंदौर नगर निगम ने संस्था लोक संस्कृति पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वायरल हुए वीडियो में महिला ने कहा कि हर इंदौरी शर्मिंदा होगा। वीडियो में पर्यटक कह रही है कि वह अपने बच्चे के एडमिशन के लिए इंदौर आई थी।
संस्था को इस कचरे को निपटाने के लिए नगर निगम में एक निश्चित राशि जमा कराना होती है, लेकिन संस्था ने यह राशि जमा नहीं करवाई। इसलिए कचरा परिसर में ही पड़ा रह गया। आयोजन खत्म हुए एक हफ्ता बीत गया जिसके बाद भी हालत वैसी ही है।