उद्यान दरोगा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से संपर्क कर पौधारोपण को करे सफल, अभियान के अंतिम चरण तक निगम स्तर की करें कार्रवाई

इंदौर: जनकार्य प्रभारी  राठौर द्वारा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने निर्देशन में 6 से 14 जुलाई तकआयोजित 51 लाख पौधारोपण अभियान मैं निगम स्तर से उद्यान विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय में उद्यान विभाग के प्रमुख अधिकारियों एवं उद्यान दरोगा के साथ बैठक ली गई।

जनकार्य प्रभारी राठौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 6 से 11 जुलाई तक वार्डवार पौधारोपण अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए, अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में नियोजित तरीके से पौधारोपण अभियान मैं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय करके एवं विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार में योगदान करते हुए अभियान को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

प्रभारी  राठौर द्वारा उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान निम्न अनुसार बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिनमें

1. *उद्यान दरोगा की भूमिका:* राठौर ने उद्यान दरोगाओं को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्य को सफल बनाने के लिए समन्वय करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक वार्ड में पौधारोपण समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से हो।

2. *समन्वय और सहयोग:* क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी पौधारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी करने और स्थानीय निवासियों को इसके लाभों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

3. *निगम स्तर की कार्रवाई:* पौधारोपण अभियान के अंतिम चरण तक निगम स्तर की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें पौधों की देखरेख, सिंचाई और सुरक्षा के लिए भी योजना बनाई जाए।

प्रभारी राठौर ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण को संरक्षित करने और शहर को हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।