इंदौर के सराफा बाजार में बिछेगी गैस पाइप लाइन

स्वतंत्र समय, इंदौर।

सराफा बाजार में अब अवंतिका गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सराफा बंगाली कारीगर, अवंतिका एजेंसी और सराफा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें दोनों ही पक्षों द्वारा पाइप लाइन बिछाने पर सहमति बनी है। बता दें कि हरदा हादसे के बाद सराफा बाजार एसोसिएशन ने बंगाली कारीगर और चाट चौपाटी वालों को सराफा से बाहर करने की मांग की थी। इसके पीछे वजह बताई थी की यह लोग यहां पर सैकड़ों गैस की टंकी के बीच में काम करते हैं। जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अभी सराफा बाजार में कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग होता है

सराफा बाजार के मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सराफा में जो सोना-चांदी ढालने का काम कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर से किया जाता है। उसे सिलेंडर से बेहतर विकल्प देने के लिए गैस पाइप लाइन डाली जाएगी। इसे सराफा में होने वाला यह काम बेहद ही सुरक्षित हो जाएगा और इससे कोई परेशानी भी नहीं होगी। इसके लिए आज अवंतिका गैस एजेंसी और सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। दोनों ही पक्ष सहमत है। सराफा में सर्वे का काम किया जाएगा। सर्वे करके बहुत जल्दी ही पाइप लाइन ढालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।