भोपाल : प्रदेश में गौसेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम डॉ. मोहन यादव आज यानी 20 जून को दोपहर 12 बजे एक बड़ा आयोजन करने जा रहे है। आपको बता दें कि इसके लिए भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर से गौ-पालको और गौ–संचालको को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में सीएम उनसे सीधा संपर्क करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान करीब 90 करोड़ रूपए की राशि गौशालाओं को स्थानांतरित की जाएगी। आपको बता दें कि इस गौशाला सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलो की सरकारी और गैर सरकारी गौशाला के संचालक और प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। सीएम इनसे सुझाव और फीडबैक भी लेंगे। इस सम्मेलन मे सीएम यादव और पशुपालन मंत्री लखन पटेल गौ-शाला संचालक और प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे।
वहीं इस कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर जीव दया गौसेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गौशालाओं और संस्थाओं को पुरुस्कार भी दिये जाएगे। जिसमें प्रथम पुरुस्कार पांच लाख रूपए और द्वितीय पुरुस्कार दो लाख रुपये साथ ही सांत्वना पुरूस्कार 50-50 हजार रुपए वितरित किये जाएगे।
वहीं गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तिगत श्रेणी में आने वाले लोगो को प्रथम पुरूस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 50 हजार रुपए और तीसरा पुरुस्कार 20 हजार रुपए दिया जाएगा। साथ ही इस सम्मेलन में पशुपालन के क्षेत्र में बढ़ते कदम के लिए लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।