महाकुंभ में महादान करने के बाद, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए खुशियों की बारिश हो रही है। उनकी कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्युशंस ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में करीब 80 प्रतिशत मुनाफा बढ़ाया है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 348.25 करोड़ रुपए था, जो इस बार 625.30 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी की टोटल इनकम में भी बड़ा उछाल
इस तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 6,000.39 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,824.42 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने बताया कि नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने से उसकी कमाई और मुनाफे में इजाफा हुआ है। अडानी एनर्जी सॉल्युशंस का लक्ष्य देश की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी बनना है।
महाकुंभ में परिवार संग दिया महादान
गौतम अडानी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल हुए थे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी, बड़े बेटे करन अडानी, बहू परिधि अडानी, पोती कावेरी और छोटे बेटे जीत अडानी भी थे। अडानी परिवार ने महाकुंभ में हर दिन 1 लाख लोगों को मुफ्त भोजन कराने और 1 करोड़ धार्मिक पुस्तक बांटने का संकल्प लिया है।
महाकुंभ के दौरान ही गौतम अडानी ने बताया कि उनके छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को दिवा शाह के साथ एक सादे समारोह में होगी। इस खास मौके पर अडानी परिवार ने महाकुंभ में भाग लेकर श्रद्धालुओं को भोजन और प्रसाद बांटा, और संतों का आशीर्वाद लिया।