2300 रुपये में खरीदा 5 रुपये का Parle-G बिस्किट- गाज़ा की भूख और जंग के बीच बाप-बेटी का भावुक वीडियो हुआ वायरल

युद्ध का दंश झेल रहे गाजा पट्टी में अब स्थितियां बिगड़ती जा रही है। यहां हर चीजों के दाम आसमान छू रहे है। ऐसा ही एक वीडियो ट्वीटर याने एक्स साइट पर वायरल हो रहा है। बता दे कि गाज़ा पट्टी में जंग और भूख ने यहां के हर नागरिक की जिंदगी को ही एक जंग बना दिया है।

यहां चारो ओर धमाकों के बीच एक पिता की ममता और एक बेटी की मासूम ख्वाहिश ने पूरी दुनिया का दिल छू लिया है। भारत में चाय के प्याले के साथ जो बिस्किट महज़ 5 रुपये में मिल जाता है, वही Parle-G अब गाज़ा में विलासिता की चीज़ बन चुका है। यहां Parle-G बिस्किट  2300 रुपये में बिक रहा है।

Parle- बिस्किट खरीदना भी एक बड़ा टास्क
जो Parle-G — भारत के हर घर की पहचान है। जिसे बच्चे बड़े चाव से खाते है। वहीं बच्चों की पहली पसंद और बड़ों की चाय का साथी अब युद्धग्रस्त गाज़ा में जरूरत नहीं, बल्कि एक सपना बन चुका है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता ने अपने बच्ची को ये बिस्किट तोहफे में दिए। है इसे एक सोशल मीडिया यूज़र मोहम्मद जावेद ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “लंबे इंतजार के बाद रवीफ को उसके पसंदीदा बिस्किट मिल गए। यहां एक बिस्किट की कीमत 1.5 यूरो से बढ़कर 24 यूरो (यानी करीब 2300 रुपये) हो गई तो  लेकिन मैं उसे मना नहीं कर पाया।

गाज़ा में खाने की चीजों में कालाबाज़ारी
यहां अक्टूबर 2023 से जारी हमास और इज़रायल के युद्ध ने गाज़ा को रसद और जरूरी चीज़ों से लगभग काट दिया है। 2 मार्च से 19 मई 2024 के बीच यहां पर सख्त नाकाबंदी रही। कुछ गिने-चुने ट्रकों को ही अनुमति मिली, वो भी भारी अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद जिसका नतीजा यहां  आम चीजें भी असाधारण दामों पर बिक रही हैं। खाने-पीने की चीज़ों की किल्लत ने कालाबाजारी को चरम पर पहुंचा दिया है। जिसके चलते Parle-G जैसे बिस्किट खिलाना या खाना पैसे वाले होने की पहचान बन गया है।

एक बाप का जज्बा, एक बेटी की मुस्कान
इस वायरल वीडियों में जो एक पिता ने अपनी बेटी के लिए किया है वह यह दर्शता है कि उस पिता के लिए अपनी बेटी कितनी खास है।  इस पूरे वीडियों में यह भी नजर आता है कि भूख, बम और बेबसी के बीच भी उसने अपने बच्चे की एक छोटी सी ख्वाहिश पूरी की और उसने  Parle-G का एक पैकेट अपनी बेटी को खरीद के खिलाया। जो  इस युद्ध की सबसे भावुक तस्वीर बन गई है। युद्ध कभी देशों के लिए हितकर नही होता है। युद्ध हमेशा एक तबाही मचाते है। जमीन के टुकड़े के लिए कई जिंदगियों को खत्म करके उसके पीछे के परिवार को भी जिंदगी भर मौत जैसा ही दर्द दे जाता है। फिलहाल इस वीडियो ने गाजा की दिलदहला देने वाली तस्वीर सामने ला दी है।