NETFLIX कर रहा है, GEN AI का इस्तेमाल

Netflix ने अपने नए शो The Eternaut को लेकर कई खुलासे किये है। Netflix ने ये बताया है की अर्जेंटीना बेस्ड साइंस-फिक्शन The Eternaut में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी Gen AI का यूज किया गया है। Netflix ने बताया की क्योकि ये शो साइंस-फिक्शन पर बेस्ड है । इसलिए इसमें कुछ ऐसे सीन्स थे, जो में विजुअल इफेक्ट यानी VFX से शूट होने थे , लेकिन इन सीन्स को शूट करने में बहुत ज्यादा समय और पैसे की लागत लगती। जिसके बाद Netflix ने AI टूल्स की मदद से इन सीन्स को तैयार किया। यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे की ये सीन AI के जरिए कम लागत और कस समय मे तैयार हुआ है।

Netflix के को-सीईओ टेड सरानडोस ने कहां

को-सीईओ टेड सरानडोस ने एक इन्वेस्टर कॉल में बताया की The Eternaut में एक सिन है, जिसमे बिल्डिंग गिरती है। इस सीन को शूट करने के लिए ज्यादा टाइम के साथ ज्यादा पैसो कि जरुरत थी , लेकिन जनरेटिव AI ने उस सीन को बहुत ही कम टाइम और कम लागत में तैयार कर दिया। उनका कहना है की सीन को देखर मेरी टीम पूरी तरह संतुष्ट है। ये नेटफ्लिक्स की पहली सीरीज है जिसमे जनरेटिव AI का इस्माल किया गया है।

Gen AI के इस्तेमाल पर छिड़ी बहस

नेटफ्लिक्स ने अपने शो The Eternaut में Gen AI का इस्तेमाल किया है और Netflix आगे भी कई सीरीज में AI का इस्तेमाल करने की सोच रहा है। इसको लेकर हॉलीवुड में बहस छिड़ गयी है, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर्स यूनियन और कई क्रिएटिव्स में बढ़ते AI यूज को कंट्रोल की मांग की गयी है। क्योकि अब कुछ लोगो पर जॉब जाने का खतरा नजर आ रहा है । लोगो के बीच डर का माहौल है की अगर ऐसे ही Gen AI का यूज किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब AI सबकी जॉब्स ले लेगा ।