मप्र से Rajya Sabha के लिए तीन नामांकन, सीएम बने कुरियन के प्रस्तावक

स्वतंत्र समय, भोपाल

केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन ने बुधवार को भोपाल पहुंचकर राज्यसभा ( Rajya Sabha ) के लिए नामांकन पत्र जमा किया। सीएम डॉ. मोहन यादव व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ विधानसभा पहुंचकर उन्होंने अपना पर्चा भरा। सीएम डॉ. यादव के साथ राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी कुरियन के प्रस्तावक बने।

Rajya Sabha के लिए बीजेपी के कांतदेव सिंह ने निर्दलीय फार्म भरा

बुधवार को राज्यसभा ( Rajya Sabha ) के लिए नामांकन की अंतिम तिथि थी। कांग्रेस ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़ा नहीं किया। जबकि भाजपा की ओर से कुलदीप बेलावत ने डमी कैंडिडेट के तौर पर फार्म भरा है। भाजपा नेता कांतदेव सिंह ने भी निर्दलीय के तौर पर फार्म भरा है। कुल तीन उम्मीदवारों के चार नामांकन जमा हुए हैं। गुरूवार को नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी होगी। नाम वापस 27 अगस्त तक हो सकेंगे। कांतदेव को पार्टी येनकेन मना ही लेगी। नाम वापसी का समय खत्म होते ही केंद्रीय राज्यमंत्री कुरियन का राज्यसभा पहुंचना लगभग तय है। यही वजह है कि कुरियन द्वारा नामांकन जमा करते ही सीएम सहित तमाम भाजपा नेता विजयी मुद्रा दिखाते नजर आए। यह सीट लोकसभा चुनाव जीते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। सिंधिया का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, सत्यनारायण जटिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र ङ्क्षसह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सुरेश पचौरी, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल,निर्वाचन संबंधी कार्य के समन्वयक एसएस उप्पल आदि उपस्थित थे।