क्या आप भी कई फेसवाॅश यूज कर चुके है, लेकिन कोई भी फेसवाश आपको सूट नहीं करता है। क्या आप भी फेस वाश बदल बदल कर परेशान है ? क्या आप भी एक बजट फ्रेंडली फेशवॉश ढूंढ रहे है, तो ठहरिये आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फेसवाॅश के बारे में, जो आपके चेहरे से कील महासे दूर कर देंगा। साथ ही इसे यूज करने से चेहरा ग्लो करने लगेगा। यह फेसवाश नेचुरल चीजों से बना है, तो इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है। अब आप ये सोच रहे होंगे की इस फेस वाश की कीमत ज्यादा होगी लेकिन, आपको बता दे की ऐसा बिलकुल नहीं है। बल्कि आप इस फेशवॉश को अपने घर पर भी बना सकते है वो भी बहुत कम दाम मे।
हम आपको ऐसे 3 फेसवाश के बारे में बतायेगे जो बिलकुल नेचुरल है, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है साथ ही ये बजट फ्रेंडली भी है। चलिए जानते है, कोनसे है, ये नेचुरल फेसवाश और इसे बनाते कैसे है।
बेसन:
बेसन केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि ये आपकी स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है और सारे ब्लैकक हेड्स हटा देता है।आगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको बेसन जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगा।
मुल्तानी मिट्टी:
अगर आपकी भी स्किन ऑयली है तो आपको मुल्तानी मिट्टी जरूर यूज करनी चाहिए। ये स्किन को अंदर से साफ़ करती है और चहरे से ज्यादा आयल हटा देती है। साथ ही ये स्किन को टाइट करता है।
मसूर दाल पाउडर:
अगर आप भी स्किन ब्राइटनिंग क्रीम यूज करके थक गए हो, तो एक बार मसूर दाल का पाउडर का फेसवाश जरूर यूज करे। ये आपकी स्किन को ब्राइट कर देगी साथ ही ये स्किन को और भी ग्लोइंग बना देगी।